कैसे किया काम
एडवांस्ड ट्रैकिंग सिस्टम से बचने के लिए हिजबुल्ला के आतंकी पेजर्स का इस्तेमाल करते थे। लेकिन लेबनान के सिक्योरिटी फोर्सेज का आरोप है कि इजरायली इंटेलीजेंस एजेंट्स ने सप्लाई चेन में घुसकर पेजर्स को मॉडिफाई किया और उन्हें लेबनान भेजने से पहले उनमें विस्फोटक लगाए गए। जैसे ही उन पर मैसेज आया, उनमें धमाका हो गया। लेबनान के एक सीनियर सिक्योरिटी अधिकारी ने कहा कि इस पूरे ऑपरेशन को बहुत बारीकी के साथ प्लान किया गया था। प्रॉडक्शन स्टेज में विस्फोटक मिलाया गया और फिर इसे रिमोट से एक्टिवेट कर दिया गया। जानकारों का कहना है कि यह कई दशक में हिजबुल्ला की सबसे बड़ी चूक है।