Select Date:

भोपाल में महिला डॉक्टर की संदिग्ध मौत,मोबाइल से खुलेगा राज:आखिरी मैसेज में भाई को भेजा मोबाइल पासवर्ड

Updated on 22-03-2025 04:35 PM

भोपाल में डॉक्टर रिचा पांडे की मौत के मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मौत से करीब 9 घंटे पहले डॉक्टर अपने भाई को आखिरी मैसेज भेजा था, जिसमें उन्होंने अपने मोबाइल का पासवर्ड सेंड किया था।

परिजनों का कहना है कि मोबाइल में कोई महत्वपूर्ण साक्ष्य हो सकता है, इसलिए पूरे मामले की बारीकी से जांच होनी चाहिए।

शुक्रवार सुबह 9:30 बजे डॉक्टर की बॉडी सबसे पहले उनके पति अभिजीत पांडे ने देखी थी, जबकि 10:30 बजे बंसल अस्पताल से थाना शाहपुरा पुलिस को सूचना दी गई। रिचा के पिता और मां ने दामाद पर बेटी की हत्या के आरोप लगाए हैं।

रिचा-अभिजीत ने की थी लव मैरिज

डॉ. रिचा पांडे (25) मूल रूप से लखनऊ की रहने वाली थी। उनकी शादी चार महीने पहले सतना के रहने वाले डॉ. अभिजीत पांडे से हुई थी। अभिजीत डेन्टिस्ट हैं। उनका एमपी नगर में प्राइवेट क्लीनिक है। दंपती शाहपुरा में एक कवर्ड कैंपस में रहते थे।

रिचा और अभिजीत की पहली मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी। पहले दोनों के बीच दोस्ती हुई, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। दोनों परिवार को अपने रिश्ते के बारे में बताया। परिजनों की सहमति से 4 दिसंबर 2024 को लखनऊ में धूमधाम से उनकी शादी हुई। शादी के बाद से दोनों शाहपुरा में रह रहे थे।

अमेरिका में बहन, बेंगलुरु में रहता है भाई

रिचा की बड़ी बहन अमेरिका में सेटल है। भाई बेंगलुरु में जॉब करता है। पिता सरकारी डिपार्टमेंट इंजीनियर रहे हैं। लंबे समय तक उनकी पोस्टिंग भोपाल में रही। रिचा को हमेशा से ही पढ़ाने में इंट्रेस्ट था इसलिए वह बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर काम कर रही थी।

पिता बोले- बेटी निडर थी, सुसाइड नहीं कर सकती रिचा के पिता विनोद चंद्र पांडे ने बताया, होली पर बेटी चार दिन के लिए घर आई थी। सोमवार को ही लखनऊ से भोपाल लौटी थी। घर रहने के दौरान उसने किसी परेशानी का जिक्र कभी नहीं किया। गुरुवार रात 11:15 बजे मेरी उससे बात हुई है। तब भी उसने किसी परेशानी का जिक्र नहीं किया। मेरी बेटी निडर थी।

वह सुसाइड जैसा कदम कभी नहीं उठा सकती। उसकी बॉडी पर कई जगह नील पड़ चुके हैं। उसे जहरीला पदार्थ देकर मारा गया है। मेरी बेटी जिंदगी में आगे बढ़ने वालों में से थी, वह होनहार थी। दामाद को कठोर से कठोर सजा मिलनी चाहिए।

मां ने कहा- मुझे यकीन है बेटी की हत्या हुई रिचा की मां रेनू पांडे ने कहा, मुझे शक नहीं पूरा यकीन है दामाद डॉ. अभिजीत पांडे ने मेरी बेटी की हत्या की है। उसका आचरण शादी के बाद से ही ठीक नहीं रहा। दहेज में मकान दिलाने की मांग करता था। बेटी रिचा की शादी महज चार महीने पहले धूमधाम से की थी। नई-नई शादी होने के बाद भी दामाद बेटी का ध्यान नहीं रखता था। कई बार पांच-पांच दिन तक घर से बाहर रहता था।

पूछने पर बेटी को कुछ नहीं बताता। इन बातों को लेकर बेटी परेशान रहती थी, अकसर कॉल पर पति की करतूतों के बारे में बताती थी। उसकी एक ही शिकायत होती थी कि बिन बताए कई-कई दिन अभिजीत गायब हो जाता है। पता नहीं कहां रहता है, हालांकि बेटी शादी बचाने के लिए उसकी हरकतें सहती रही, नजरअंदाज करती थी।

हाथ में मिले इंजेक्शन लगाने के निशान

एएसआई महेंद्र चौकसे ने बताया कि बंसल अस्पताल से सूचना मिली थी। शुरुआती जांच में डॉ. रिचा के हाथ में इंजेक्शन लगाने के निशान मिले हैं। मामला संदिग्ध है। एनेस्थीसिया के इंजेक्शन लेकर सुसाइड करने की आशंका है। परिजनों से पूछताछ के साथ-साथ अन्य एंगल पर भी जांच की जा रही है। मौत की असली वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगी।

चाचा बोले- दामाद का आचरण ठीक नहीं था मृतक डॉक्टर के चाचा प्रकाशचंद पांडे का आरोप है कि दामाद का आचरण ठीक नहीं था। उसके एमपी नगर स्थित क्लीनिक में थर्ड जेंडर्स का आना-जाना अधिक था। दामाद ने पुलिस को गेट तोड़कर रिचा को अस्पताल पहुंचाने की बात कही है। हमें उसकी बातों पर शंका है। भतीजी की मौत संदिग्ध हालातों में हुई है। उसकी हत्या की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता है। उसके गले पर भी निशान हैं।

थाना प्रभारी बोले हर एंगल पर की जा रही जांच टीआई लोकेंद्र सिंह ठाकुर के मुताबिक फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं मिली है। इसके बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा होगा। मामला नव विवाहिता की मौत से जुड़ा है, हर एंगल पर मामले की जांच की जा रही है।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 08 May 2025
पुरुषों में यौन दुर्बलता और संबंधित अंग संबंधी बीमारियों के इलाज में अब एक नई, वैज्ञानिक और गैर पारंपरिक तकनीक सामने आई है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) भोपाल में…
 08 May 2025
ऑपरेशन सिंदूर कामयाब होने पर मध्यप्रदेश में आज भी जश्न का माहौल है। पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक को लेकर गुरुवार को कई शहरों में सेना के समर्थन में प्रदर्शन किए…
 08 May 2025
भोपाल के बार, होटल, रेस्टोरेंट और ढाबों में बुधवार देर रात आबकारी विभाग की टीमों ने बड़ी कार्रवाई की। 4 टीमें मैदान में उतरीं और एक दर्जन से अधिक स्थानों…
 08 May 2025
भोपाल के पटेल नगर के लोगों ने पानी, सड़क और स्ट्रीट लाइट जैसी सुविधाएं नहीं मिलने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। ये कॉलोनी 63 साल पहले साल 1962 में…
 08 May 2025
भोपाल के सूखी सेवनिया इलाके में बुधवार शाम एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान अमर अहिरवार (32) के रूप में हुई है, जो नगर निगम…
 08 May 2025
महाराष्ट्र के मालेगांव ब्लास्ट मामले में फैसला टल गया है। गुरुवार को एनआईए की स्पेशल कोर्ट ने मुंबई हाईकोर्ट से दोषियों को सजा सुनाने के लिए 31 जुलाई तक का…
 08 May 2025
दुर्ग जिले के भिलाई शहर में बुधवार शाम 7.30 बजे से 15 मिनट तक ब्लैकआउट रहा। इस दौरान लोगों ने घरों-दुकानों और दफ्तरों की लाइट बंद रखीं। सड़कों पर गाड़ियों…
 08 May 2025
भोपाल। हिंदू लड़कियों से पहचान बढ़ाना, दुष्कर्म करना, वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल कर बहन, सहेली और रिश्तेदारों से दोस्ती करना। इसके बाद इन सभी को आपराधिक गैंग को सप्लाई करना, जो…
 08 May 2025
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश पुराने जल स्त्रोतों को सहेजने, नया जीवन देने और किसानों को सिंचाई व पीने के लिए नलकूप, कुओं से पर्याप्त मात्रा में…
Advertisement