इंदौर: बार-बार हो रही बरसात त्योहारी ग्राहकी पर असर डाल रही है। दीपावली का त्योहार नजदीक होने के बावजूद बादाम में ग्राहकी अपेक्षा से कमजोर देखी जा रही है। मुंबई-दिल्ली के आयातकों के पास बादाम का स्टॉक अच्छी मात्रा में मौजूद है। बीते दिनों तक बाजार में माहौल बन रहा था कि आयात सौदे कम हुए हैं।
चीनी में भी उठाव जैसा होना चाहिए वैसा नहीं है जबकि मिलों में भरपूर स्टॉक होने के कारण मिलें दामों में कटौती कर बिकवाली कर रही हैं। चीनी की कीमतों में मंदी की स्थिति बनी हुई है। इंदौर में चीनी घटकर नीचे में 3925 ऊपर में 3970 रुपये प्रति क्विंटल रह गई। कई व्यापारी इन दामों में और भी 10 रुपये घटाकर बिकवाली कर रहे हैं। चीनी की आवक पांच गाड़ी की रही।
लेवाली के जोर नहीं पकड़ने और अगले महीने भी बादाम का आयात अच्छी मात्रा में होने की संभावना है।आयातकों को स्टाक की चिंता है। ऐसे में बड़े आयातक दामों में कटौती कर बिकवाली करने लगे हैं। दिल्ली-मुंबई में बादाम के दामों में कुछ गिरावट आने के कारण इंदौर में भी बादाम में करीब 10 रुपये प्रति किलो की गिरावट दर्ज की गई। इंदौर में बादाम घटकर इंडिपेंडेंट 630-650 अमेरिकी 680-700 आस्ट्रेलियन 750-780 रुपये प्रति किलो रह गई।
इधर, खोपरा बूरे में धीरे-धीरे मांग का दबाव बढ़ने लगा है जबकि आवक का प्रेशर कम है, जिससे बूरे की कीमतों में आगे तेजी की स्थिति बन सकती है। खोपरा गोले में भी छुटपुट मांग बराबर बनी हुई है, जिससे भाव मजबूती पर टिके हुए हैं। नारियल में कारोबार सामान्य रहा। भाव में कोई खास परिवर्तन नहीं रहा।
व्यापारियों का कहना है कि पिछले कुछ ही दिनों में नारियल के दामों में आई जोरदार तेजी के बाद ऊंचे दामों पर ग्राहकी कुछ अटकने लगी है लेकिन नारियल की आवक का दबाव जबतक नहीं बनता तबतक नारियल में बड़ी गिरावट की उम्मीद कम हैं। नारियल की आवक दो गाड़ी की बताई गई।
शक्कर- 3925-3940 प्रति क्विंटल, बेस्ट क्वालिटी 3950-3970 प्रति क्विंटल
गुड़ भेली- 4200-4300 करेली कटोरा 4300-4400, यूपी लड्डु नया 4800-4510 बरफी नया 5300 गिलास एक किलो 4800-5100 रुपये।
नारियल- नारियल 120 भरती 2650-2700, 160 भरती 2900-3000, 200 भरती 3600-3750, 250 भरती 3900-4000 रुपये प्रति बोरी।
फलाहारी- साबूदाना: सच्चामोती एगमार्क (1 किलो) 6660, सच्चासाबु एगमार्क (500 ग्राम) 6660,साबूदाना चक्र एगमार्क 6570