सिर्फ 7 दिनों में मिलेगी सब्सिडी! पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में आवेदकों को नहीं करना होगा लंबा इंतजार
Updated on
15-09-2024 02:06 PM
नई दिल्ली: पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत आवेदन करने वालों को सब्सिडी के लिए अब ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा। हमारे सहयोगी इकॉनमिक टाइम्स के मुताबिक इस योजना के तहत सब्सिडी अब 7 दिनों में मिल सकती है। सरकार इस पर काम कर रही है। अभी तक सब्सिडी वितरण होने में एक महीने का समय लगता है। अगर यह 7 दिन हो जाता है तो इससे इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदकों को लंबा इंतजार नहीं करना होगा। इस योजना को फरवरी में लॉन्च किया गया था। तब से अब तक इस योजना के तहत 18 लाख आवेदन आ चुके हैं। वहीं 1.30 करोड़ लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।
NPCI को किया जाएगा शामिल
एक सरकारी अधिकारी के मुताबिक वर्तमान में सरकार सब्सिडी दावों को एक महीने के भीतर निपटाने में सक्षम है। यह पहले की रूफटॉप सोलर योजना के मुकाबले ज्यादा है। आने वाले महीनों में इस योजना में पेमेंट के लिए भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) को शामिल किया जाएगा। इससे चेक और बैंक खातों के मिलान की जरूरत खत्म हो जाएगी। इस कदम से भी सब्सिडी वितरण में लगने वाले समय को कम करने में मदद मिलेगी।
अभी तक 3.85 लाख इंस्टॉलेशन
नेशनल पोर्टल के माध्यम से सब्सिडी के पेमेंट के लिए बैक-एंड इंटिग्रेशन में भी तेजी लाई जा रही है। अधिकारी ने कहा कि अभी पेमेंट की पूरी चेन में कुछ बैक-एंड इंटिग्रेशन की कमी है। एक बार जब यह चेन पूरी हो जाएगी तो समय में काफी कमी आएगी। योजना के शुरू होने के बाद से अब तक कुल 3.85 लाख इंस्टॉलेशन किए जा चुके हैं।
क्या है पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना?
इस योजना के तहत 300 यूनिट तक बिजली फ्री मिलती है। इसमें आवेदक के घर की छत पर सोलर पैनल लगाया जाता है। इसके खर्च में सरकार की ओर से सब्सिडी दी जाती है। इससे आवेदक के घर का बिजली बिल लोड काफी कम हो जाता है। इस योजना से पर्यावरण को सुरक्षित रखने में मदद मिलती है। इस योजना का लाभ लेने के लिए सालाना आय 1.5 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए। ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट pmsuryaghar.gov.in पर जाएं।
कितनी मिलती है सब्सिडी?
इस योजना के तहत सोलर रूफटॉप लगवाने का खर्च करीब 65 हजार रुपये आता है। हालांकि ज्यादा किलोवाट के हिसाब से यह खर्च ज्यादा भी हो सकता है। इस पर केंद्र सरकार की ओर से सब्सिडी भी दी जाती है। यह सब्सिडी सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है। इससे सोलर रूफटॉप लगवाने का अतिरिक्त आर्थिक बोझ नहीं उठाना पड़ता। कुछ राज्य भी अपने नागरिकों को केंद्र से अलग सब्सिसडी देते हैं। इस योजना के तहत केंद्र सरकार की ओर से सब्सिडी इस प्रकार मिलती है:
नई दिल्लीः सरकार ने साइबर सिक्योरिटी बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए हैं। दूरसंचार विभाग (DoT) ने टेलीकॉम साइबर सिक्योरिटी नियमों को अधिसूचित किया है। इनके तहत केंद्र सरकार अपनी किसी…
नई दिल्ली: प्याज की कीमतों पर काबू पाने के लिए पहली बार नासिक से दिल्ली, लखनऊ, गुवाहाटी सहित देश के प्रमुख शहरों में ट्रेन से प्याज भेजने के साथ केंद्र सरकार…
नई दिल्ली: अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर अडानी के खिलाफ अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग (एसईसी) ने नोटिस (समन) जारी किया है। इसमें दोनों को 21 दिनों के…
नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश में ऊना जिले के बंगाणा गांव के 23 वर्षीय अंकुश बरजाता ने कम उम्र में ही बिजनेस में बड़ी कामयाबी हासिल कर ली है। उन्होंने लाखों की…
नई दिल्ली: स्थानीय शेयर बाजार में गुरुवार को गिरावट आई थी। उद्योगपति गौतम अडानी पर रिश्वत देने और धोखाधड़ी के अमेरिका में आरोपों के बीच समूह की कंपनियों के शेयरों में…
नई दिल्ली: अमेरिका और चीन के बीच होने वाले ट्रेड वॉर से भारत पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। गोल्डमैन सैक्स की रिपोर्ट में यह भविष्यवाणी की गई है। रिपोर्ट में बताया…
नई दिल्ली: धोखाधड़ी और रिश्वत देने के आरोपों में घिरे गौतम अडानी की नेटवर्थ को भी काफी नुकसान हुआ है। वह फोर्ब्स की रियल टाइम नेटवर्थ लिस्ट में नीचे आ गए…