नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने पेंशनर्स के लिए जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की प्रक्रिया को सरल बना दिया है। यह स्कीम 10 नवंबर 2014 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुरू की थी। इसमें रिटायर कर्मचारियों को हर वर्ष जीवन प्रमाण पत्र जमा करना पड़ता है, ताकि उन्हें हर महीने पेंशन मिलती रहे। अब इस प्रोसेस को सरल बनाने के लिए डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र की सुविधा शुरू की है।
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जम करने की प्रक्रिया को बताया है। इसके अनुसार, आपके पास एक फ्रंट कैमरा वाला स्मार्टफोन और इंटरनेट की सुविधा होनी चाहिए। साथ ही आधार नंबर रजिस्टर होना जरूरी है।
सरकारी आंकड़ों के अनुसार, देश में करीब 78 लाख पेंशनर्स हैं। इनमें 6.6 लाख से अधिक लोगों ने वित्त वर्ष 2023-24 में डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जमा किया। 2022-23 में 2.1 लाख लोगों ने डिजिटल तरीके का इस्तेमाल किया था, जो अब साल दर साल बढ़ रहा है।