मप्र के करीब 92 हजार सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत लगभग 94 लाख विद्यार्थियों के लिए पांच नि:शुल्क योजनाएं संचालित की जा रही है। इनमें मुख्यमंत्री स्कूटी योजना, लैपटॉप प्रोत्साहन योजना, नि:शुल्क यूनिफार्म वितरण, नि:शुल्क पुस्तक वितरण और नि:शुल्क साइकिल वितरण शामिल है। लेकिन इनमें से एक का भी लाभ विद्यार्थियों को समय पर मिल पा रहा हो।
वर्ष 2023–24 के सत्र में स्कूटी के लिए पात्र विद्यार्थियों को अब जाकर स्कूटी मिलना शुरू हुई है। लेकिन इसी सत्र में लैपटॉप के लिए इंतजार करना पड़ रहा है। इसके अलावा जो विद्यार्थी साइकिल योजना के लिए पात्र थे, उन्हें भी जनवरी माह में बीते शैक्षणिक सत्र की साइकिल मिल पाई हैं।
यूनिफॉर्म भी अभी मिली है। किताबें जरूर जुलाई 2024 में मिल गई थी, लेकिन शैक्षणिक सत्र की शुरूआत अप्रैल माह में हो जाती है। इस देरी को लेकर जिम्मेदारों से बात करनी चाही तो किसी ने भी जवाब नहीं दिया।
गौरतलब है कि कक्षा 12वीं में एक स्कूल से टॉप करने वाले छात्र या छात्रा को नि:शुल्क स्कूटी दी जाती है। इसका बंटन परिणाम आने के बाद जुलाई में होना था, लेकिन मुख्यमंत्री ने अभी स्कूटी की राशि जारी की। इसी तरह लैपटॉप कक्षा 12वीं में 75 फीसदी अंक लाने वाले सभी विद्यार्थियों को देते हैं। इस बार 90 हजार विद्यार्थी योजना के दायरे में है। फिलहाल इन्हें लैपटॉप का इंतजार है।यहीहालअन्ययोजनाओंकाहै।