रंगपंचमी के अवसर पर 19 मार्च 2025 को आयोजित होने वाले पारंपरिक चल समारोह के दौरान शहर के विभिन्न क्षेत्रों में यातायात डायवर्जन व्यवस्था की गई है। यह डायवर्जन सुबह 8 बजे से आवश्यकतानुसार लागू रहेगा, जिससे यातायात सुगम और सुरक्षित बना रहे।
चल समारोह जनकपुरी सुभाष चौक (सर्राफा चौक) से प्रारंभ होकर लोहा बाजार, जुमेराती, जनकपुरी, सिंधी मार्केट, भवानी मंदिर सोमवारा, लखेरापुरा, पीपल चौक, चिंतामण चौक, इतवारा जैन मंदिर, मंगलवारा थाना, कुंदन नमकीन, घोड़ा नक्कास, अग्रवाल पुड़ी भंडार, छोटे भैया कॉर्नर से होते हुए हनुमानगंज रोड स्थित हनुमान मंदिर पर समाप्त होगा।
यातायात विभाग की अपील यातायात विभाग आम जनता से अनुरोध किया है कि यातायात नियमों का पालन करें और प्रशासन का सहयोग करें। किसी भी असुविधा की स्थिति में यातायात नियंत्रण कक्ष से दूरभाष नंबर 0755-2677340, 2443850 पर संपर्क करें या वॉट्सऐप नंबर 7587602055 पर जानकारी भेजें।