बिहानी ने यह भी कहा कि आरआर यह बहाना बना रही है कि उनके पास सवाई मानसिंह स्टेडियम से MoU नहीं है। लेकिन, अगर MoU नहीं है तो भी आरआर जिला परिषद को हर मैच के लिए भुगतान कर रही है। ऐसे में MoU का मुद्दा क्यों उठाया जा रहा है? बिहानी के इन आरोपों ने राजस्थान रॉयल्स और आईपीएल के मैनेजमेंट पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना यह है कि इन आरोपों पर आरआर और BCCI क्या जवाब देते हैं।