मध्यप्रदेश के जबलपुर, मंडला समेत 13 जिलों में बुधवार को हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, रीवा, शहडोल, चंबल और सागर संभाग में 20-21 मार्च को तेज आंधी, गरज-चमक और बारिश होने का अलर्ट है। इन जिलों में 40 से 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से आंधी भी चल सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक, वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) और ट्रफ की वजह से प्रदेश में मौसम बदला है। दिन के तापमान में गिरावट हुई है जबकि 14 मार्च से ही प्रदेश के कुछ हिस्से में हल्की बारिश हो रही है। 19 मार्च से फिर प्रदेश में बारिश, आंधी और गरज-चमक की स्थिति बनेगी।
इससे पहले मंगलवार को मौसम साफ रहा। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर समेत अन्य शहरों में दिन के तापमान में मामूली बढ़ोतरी भी देखने को मिली।
इंदौर-उज्जैन संभाग में बारिश नहीं अगले 3 दिन यानी 19, 20 और 21 मार्च को सिस्टम का असर भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, चंबल, रीवा, सागर और शहडोल संभाग में ही दिखाई देगा। इंदौर, उज्जैन और नर्मदापुरम में बारिश, आंधी या गरज-चमक की स्थिति नहीं बनेगी।
हवा की रफ्तार तेज रहेगी मौसम विभाग के अनुसार, 20 और 21 मार्च को प्रदेश में हवा की रफ्तार तेज रहेगी। अमूमन 10 से 12 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलती है लेकिन दो दिन में यह रफ्तार 30 से 50 किमी तक हो सकती है।