चुनाव आयोग मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य को करने से पहले मान्यता प्राप्त सभी राजनीतिक दलों से आग्रह करता है कि वे मतदान केंद्र स्तर पर बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) नियुक्त करें, जो मतदाता सत्यापन में सहयोगी की भूमिका निभाएं।
प्रदेश कांग्रेस ने सभी जिला और ब्लाक अध्यक्षों से कहा है कि वे इसकी तैयारी कर लें। इनकी नियुक्ति करके आयोग को भी विधानसभावार सूची भेजी जाएगी।