पीआईए को पैसा देकर भी नहीं मिला तेल
इसके बाद केयर टेकर पीएम अनवार उल हक काकर ने पीआईए के फाइनेंस को रीस्ट्रक्चर करने और उसको स्थिर करने के लिए प्रक्रिया शुरू की है। इस बीच पीआईए के प्रवक्ता ने कहा है कि रविवार को 81 सिड्यूल फ्लाइट में से केवल 11 उड़ानों का ही संचालन हो सका। उन्होंने दावा किया कि सरकारी तेल कंपनी को तेल के लिए अग्रिम भुगतान किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि पैसा देने के बाद भी हमें तेल नहीं दिया गया जिससे इतनी बड़ी तादाद में उड़ानों का संचालन रोकना पड़ा।
प्रवक्ता ने कहा कि जिस तरह से उन्हें तेल की सप्लाई की जा रही है, उससे इस बात की बहुत कम संभावना है कि उड़ानों का पूरी तरह से संचालन शुरू हो पाए। पाकिस्तानी सरकारी तेल कंपनी ने पीआईए को कोई भी उधार देने से मना कर दिया है। प्रवक्ता ने कहा कि अब पीआईए का पूरा फोकस अपनी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर है जहां के लिए उन्हें अन्य स्रोतों से तेल मिल सकता है। उन्होंने कहा कि सरकारी एयरलाइन गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रही है।