ओला ने अपने सर्विस सेंटर पर बाउंसर रखे हैं... कुणाल कामरा ने लगाया नया आरोप, जानें क्या है मामला
Updated on
22-10-2024 04:50 PM
नई दिल्ली: स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने भाविश अग्रवाल की टू-व्हीलर कंपनी ओला पर फिर से हमला बोल दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक के बाद एक पोस्ट करके कई चीजों को सामने रखा है। कुछ दिन पहले उन्होंने आरजे कश्यप नाम के एक यूजर्स की पोस्ट को शेयर किया था। आरजे कश्यप ने अपनी पोस्ट में लिखा था कि ओला ने अपने सर्विस सेंटर पर बाउंसर रखने शुरू कर दिए हैं।
आरजे कश्यप ने अपनी पोस्ट में लिखा है, 'ओला ने अपने प्रत्येक सर्विस सेंटर पर 5 से 6 बाउंटर रखने शुरू कर दिए हैं। मैं अपने नजदीकी ओला सर्विस सेंटर गया। वहां देखा कि वहां मौजूद बाउंसर ग्राहकों के साथ बहस करते नजर आए। इनमें महिला ग्राहक भी शामिल थीं।' इस यूजर ने ओला की सर्विस पर भी सवाल उठाए।
क्या लिखा कुणाल कामरा ने?
कुणाल कामरा ने आरजे कश्यप की इस पोस्ट को शेयर किया है। उन्होंने इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा है, 'कृपया कोई पत्रकार इस फैक्ट की जांच कर सकता है। अगर यह सच है तो यह वाकई अनोखा है - बिक्री के लिए सेल्स टीम और बिक्री के बाद बाउंसर।'
एक के बाद एक कई पोस्ट
कुणाल यहीं नहीं रुके। उन्होंने अनमोल चौधरी नाम के एक और यूजर की पोस्ट को शेयर किया। अनोल चौधरी ने अपनी पोस्ट में कई फोटो और वीडियो में दिखाया है कि मुंबई के एक सर्विस सेंटर में ग्राहकों के सवाल का जवाब देने के लिए बाउंसर मौजूद हैं। पोस्ट में दावा किया गया है कि इन बाउंसर के पास हथियार भी हैं।
इस पोस्ट को शेयर करते हुए कुणाल ने भाविश अग्रवाल को टैग किया है। कुणाल ने इसमें लिखा है, 'भाविश, आपने ऐसा इनोवेटिव इंडियन प्रोडक्ट बेचा है कि आपको कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए बाउंसर रखने पड़े हैं...
नहीं आया भाविश का जवाब
कुणाल ने पिछले 24 घंटे में ओला की सर्विस को लेकर कई पोस्ट और रीपोस्ट की हैं। इसमें उन्होंने ओला की सर्विस पर सवाल भी खड़े किए हैं। कुणाल की किसी भी पोस्ट पर इस बार भाविश का कोई जवाब नहीं आया है।
पहले हो चुका है विवाद
कुणाल और भाविश के बीच एक्स पर इस महीने की शुरुआत में काफी विवाद हो चुका है। कुणाल ने अपनी पोस्ट में ओला स्कूटर की सर्विस पर सवाल उठाए थे। इसके बाद दोनों के बीच गर्मा-गरम बहस गई। एक पोस्ट में भाविश ने कुणाल को सलाह दे डाली। भाविश ने कहा था कि इगर वह इतनी परवाह करते हैं, इसलिए आइए और मदद कीजिए। उन्होंने लिखा कि वह उन्हें इस पेड ट्वीट या असफल करियर से भी ज्यादा पैसे देंगे।
शेयर पर पड़ा असर
इस विवाद के बाद ओला के शेयरों में गिरावट देखने को मिली थी। ओला का शेयर 10 फीसदी तक गिर गया था। हालांकि ताजा विवाद के बाद इसके शेयरों में कोई गिरावट नहीं आई। मंगलवार को यह करीब एक फीसदी की तेजी के साथ 82.40 रुपये पर था।
नई दिल्लीः सरकार ने साइबर सिक्योरिटी बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए हैं। दूरसंचार विभाग (DoT) ने टेलीकॉम साइबर सिक्योरिटी नियमों को अधिसूचित किया है। इनके तहत केंद्र सरकार अपनी किसी…
नई दिल्ली: प्याज की कीमतों पर काबू पाने के लिए पहली बार नासिक से दिल्ली, लखनऊ, गुवाहाटी सहित देश के प्रमुख शहरों में ट्रेन से प्याज भेजने के साथ केंद्र सरकार…
नई दिल्ली: अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर अडानी के खिलाफ अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग (एसईसी) ने नोटिस (समन) जारी किया है। इसमें दोनों को 21 दिनों के…
नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश में ऊना जिले के बंगाणा गांव के 23 वर्षीय अंकुश बरजाता ने कम उम्र में ही बिजनेस में बड़ी कामयाबी हासिल कर ली है। उन्होंने लाखों की…
नई दिल्ली: स्थानीय शेयर बाजार में गुरुवार को गिरावट आई थी। उद्योगपति गौतम अडानी पर रिश्वत देने और धोखाधड़ी के अमेरिका में आरोपों के बीच समूह की कंपनियों के शेयरों में…
नई दिल्ली: अमेरिका और चीन के बीच होने वाले ट्रेड वॉर से भारत पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। गोल्डमैन सैक्स की रिपोर्ट में यह भविष्यवाणी की गई है। रिपोर्ट में बताया…
नई दिल्ली: धोखाधड़ी और रिश्वत देने के आरोपों में घिरे गौतम अडानी की नेटवर्थ को भी काफी नुकसान हुआ है। वह फोर्ब्स की रियल टाइम नेटवर्थ लिस्ट में नीचे आ गए…