नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम (NMOPS) के भोपाल जिला इकाई ने आंदोलन की घोषणा की है। नई पेंशन योजना (NPS) के विरोध में संगठन ने 1 अप्रैल 2025 को विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है। कर्मचारियों की मुख्य मांग है कि पुरानी पेंशन योजना को फिर से लागू किया जाए।
इस दिन सभी NPS कर्मचारी काली पट्टी बांधकर अपने कार्यालयों में काम करेंगे। कर्मचारी नई पेंशन योजना का विरोध दर्ज कराएंगे। साथ ही प्रधानमंत्री और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री को पुरानी पेंशन योजना (OPS) की बहाली के लिए ज्ञापन सौंपेंगे। भोपाल जिले के NPS/UPS के जिला अध्यक्ष सुरसरि प्रसाद पटेल के नेतृत्व में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।