मध्य प्रदेश में पुरानी पेंशन बहाली के लिए नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम (NMOPS) ने बड़ा जन जागृति अभियान शुरू किया है। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु और प्रांतीय अध्यक्ष परमानंद डेहरिया के निर्देश पर यह अभियान 15 मार्च से शुरू हुआ है और 31 मार्च तक चलेगा।
अभियान की शुरुआत भोपाल के आईटीआई स्कूल गोविंदपुरा से की गई। इस मौके पर जिला अध्यक्ष सुरसरि प्रसाद पटेल और विभागीय अध्यक्ष गुलशन परलानी मौजूद रहे। कार्यक्रम में आईटीआई स्कूल के कर्मचारी भी शामिल हुए। संगठन के सदस्य भोपाल के सभी सरकारी विभागों में जाकर एनपीएस और पुरानी पेंशन बहाली के बारे में जागरूक कर रहे हैं।
बैठक में एनपीएस/यूपीएस से होने वाले नुकसान के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही 1 मई को दिल्ली के जंतर-मंतर पर होने वाले विशाल प्रदर्शन की तैयारियों पर भी विचार-विमर्श किया गया। कार्यक्रम में वल्लभ भवन के कर्मचारी माखन सिंह परमार और भोपाल जिला कार्यवाहक अध्यक्ष भी उपस्थित रहे।