दुनिया के सबसे ताकतवर इंसान का साथ मिलते ही उछला मुकेश अंबानी का शेयर, बाजार में लौटी तेजी
Updated on
07-10-2024 12:52 PM
नई दिल्ली: भारतीय शेयर बाजार सोमवार को तेजी के साथ खुले। पिछले हफ्ते सेंसेक्स और निफ्टी में लगातार 5 दिन गिरावट आई थी जो दो साल में इसका सबसे खराब साप्ताहिक प्रदर्शन था। इस दौरान सेंसेक्स 4,000 अंक से ज्यादा गिरा था। इस दौरान निवेशकों को 16 लाख करोड़ रुपये से अधिक की चपत लगी थी। लेकिन सोमवार को यह तेजी के साथ खुला। अमेरिकी में रोजगार के मजबूत आंकड़ों ने मंदी की चिंताओं को कम किया। इससे एशियाई बाजारों में तेजी रही और भारत पर भी उसका असर दिखाई दिया। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 406 अंक या 0.50% बढ़कर 82,094 अंक पर पहुंच गया। निफ्टी 50 इंडेक्स भी 121 अंक या 0.48% बढ़कर 25,135 पर पहुंच गया। 9.50 बजे सेंसेक्स 157.65 अंक यानी 0.19% की तेजी के साथ 81,846.10 अंक पर ट्रेड कर रहा था। निफ्टी 50 भी 12.85 अंक यानी 0.05 फीसदी तेजी के साथ 25,027.45 अंक पर था।
सेंसेक्स के शेयरों में, आईटीसी, एचसीएल टेक, बजाज फाइनेंस, टाटा मोटर्स और कोटक महिंद्रा बैंक सबसे ज्यादा लाभ में रहे। इसमें 1% से अधिक की तेजी रही। इसके विपरीत टाइटन, एचयूएल, अडानी पोर्ट्स, सन फार्मा और मारुति सुजुकी लाल निशान पर खुले। जियो फाइनेंशियल सर्विसेज में 3% की उछाल आई। मुकेश अंबानी की कंपनी को दुनिया की सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनी ब्लैकरॉक के साथ मिलकर म्यूचुअल फंड बिजनस स्थापित करने के लिए बाजार नियामक से सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई। इससे शुरुआती कारोबार में जियो फाइनेंशियल का शेयर बीएसई पर 349.50 रुपये तक गया।
ब्लैकरॉक की हैसियत
ब्लैकरॉक की हैसियत का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि दुनिया के कुल शेयरों और बॉन्ड्स का 10 फीसदी यही कंपनी संभालती है। यह दुनिया का सबसे बड़ा शेडो बैंक है। जून तिमाही में इसका एसेट अंडर मैनेजमेंट 9.43 ट्रिलियन डॉलर था। इसकी स्थापना लैरी फिंक ने 1988 में की थी। फिंक कंपनी के सीईओ और चेयरमैन हैं। उन्हें दुनिया का सबसे ताकतवर इंसान माना जाता है। साल 2008 में जब फाइनेंशियल क्राइसिस के कारण बड़ी-बड़ी कंपनियां सकते में थी तो अमेरिका की सरकार ने ब्लैकरॉक का सहारा लिया था। 2020 में कोरोना महामारी के कारण जब बॉन्ड मार्केट बुरी तरह हिल गया था तो एक बार फिर ब्लैकरॉक ने स्थिति संभाली।
नई दिल्लीः सरकार ने साइबर सिक्योरिटी बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए हैं। दूरसंचार विभाग (DoT) ने टेलीकॉम साइबर सिक्योरिटी नियमों को अधिसूचित किया है। इनके तहत केंद्र सरकार अपनी किसी…
नई दिल्ली: प्याज की कीमतों पर काबू पाने के लिए पहली बार नासिक से दिल्ली, लखनऊ, गुवाहाटी सहित देश के प्रमुख शहरों में ट्रेन से प्याज भेजने के साथ केंद्र सरकार…
नई दिल्ली: अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर अडानी के खिलाफ अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग (एसईसी) ने नोटिस (समन) जारी किया है। इसमें दोनों को 21 दिनों के…
नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश में ऊना जिले के बंगाणा गांव के 23 वर्षीय अंकुश बरजाता ने कम उम्र में ही बिजनेस में बड़ी कामयाबी हासिल कर ली है। उन्होंने लाखों की…
नई दिल्ली: स्थानीय शेयर बाजार में गुरुवार को गिरावट आई थी। उद्योगपति गौतम अडानी पर रिश्वत देने और धोखाधड़ी के अमेरिका में आरोपों के बीच समूह की कंपनियों के शेयरों में…
नई दिल्ली: अमेरिका और चीन के बीच होने वाले ट्रेड वॉर से भारत पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। गोल्डमैन सैक्स की रिपोर्ट में यह भविष्यवाणी की गई है। रिपोर्ट में बताया…
नई दिल्ली: धोखाधड़ी और रिश्वत देने के आरोपों में घिरे गौतम अडानी की नेटवर्थ को भी काफी नुकसान हुआ है। वह फोर्ब्स की रियल टाइम नेटवर्थ लिस्ट में नीचे आ गए…