चीन से मुकाबले के लिए टॉमहॉक मिसाइल का जखीरा खरीदेगा जापान, ग्लोबल टाइम्स ने उगला जहर
Updated on
06-10-2023 02:00 PM
बीजिंग: जापान ने वित्तीय वर्ष 2025 में अमेरिका से टॉमहॉक क्रूज मिसाइलों की खरीद शुरू करने का ऐलान किया है। जापान के रक्षा मंत्री मिनोरू किहारा ने बुधवार को अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन के साथ पहली आमने-सामने की बातचीत के बाद वॉशिंगटन में इसकी घोषणा की। इसके बाद से ही चीन बेचैन हो गया है। उसे डर है कि जापान इन मिसाइलों का इस्तेमाल चीनी सेना के खिलाफ कर सकता है। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स ने एक चीनी सैन्य पर्यवेक्षक के हवाले से धमकाते हुए कहा कि अगर जापान, चीन को निशाना बनाने का इरादा रखता है, तो संभावित जवाबी हमलों के दायरे में उसे भी शामिल किया जाएगा। अखबार ने यह भी लिखा कि चीन को निशाना बनाकर इंडो-पैसिफिक में टॉमहॉक मिसाइल को तैनात करने की अमेरिकी योजना निरर्थक साबित होगी।
चीन ने जापान की आलोचना की
ग्लोबल टाइम्स ने चीनी सैन्य विशेषज्ञ और टीवी कमेंटेटर सोंग झोंगपिंग के हवाले से लिखा कि जापान का अमेरिका से टॉमहॉक मिसाइलों की खरीद का उद्देश्य पूर्वव्यापी हमले शुरू करने की अपनी क्षमता को मजबूत करना और वाशिंगटन के साथ सैन्य सहयोग को बढ़ाना है। उन्होंने बताया कि जापान टॉमहॉक क्रूज मिसाइलों की तैनाती एजिस से लैस युद्धपोतों पर करेगा। एजिस बैलिस्टिक मिसाइल डिफेंस सिस्टम है, जिसे खास तौर पर युद्धपोतों के लिए बनाया गया है। चीन का मानना है कि अमेरिका, जापान को हथियारों से जानबूझकर लैस कर रहा है। वह चीन के खिलाफ एक मोहरे के तौर पर इस्तेमाल करने के लिए जापान को मिसाइलों और दूसरे हथियारों से पाट रहा है।
अमेरिका से 400 टॉमहॉक खरीदेगा जापान
जापान ने अमेरिका से 400 टॉमहॉक मिसाइल खरीदने की योजना बनाई है। टॉमहॉक मिसाइल की रेंज 1600 किलोमीटर है। जापान जिस वेरिएंट को खरीद रहा है, वह टॉमहॉक ब्लॉक-4 है। हालांकि, इस खरीद के लिए अमेरिकी कांग्रेस के अनुमोदन की आवश्यकता है, लेकिन बाइडन प्रशासन ने इसे अभी तक मंजूरी के लिए पेश नहीं किया है। टॉमहॉक मिसाइल को पहली बार 1991 के फारस की खाड़ी युद्ध में इस्तेमाल किया गया था। जापान का मानना है कि यह मिसाइल चीन से लगी उसकी समुद्री सीमा को कवर करने में सक्षम है।
तेल अवीव: हमास के वरिष्ठ सदस्य कथित तौर पर तुर्की में मौजूद हैं। रविवार को इजरायल के सरकारी टीवी KAN ने एक रिपोर्ट में बताया है। कुछ दिनों पहले यह रिपोर्ट…
रियाद: सऊदी अरब की सरकार ने धार्मिक और राष्ट्रीय प्रतीकों के इस्तेमाल पर अहम फैसला लिया है। सऊदी ने निजी और कारोबारी इस्तेमाल के लिए धार्मिक और राष्ट्रीय प्रतीकों के…
वेलिंग्टन: न्यूजीलैंड में खालिस्तानियों को एक बड़ा झटका लगा है। ऑकलैंड में आयोजित एक विवादास्पद कथित खालिस्तान जनमतसंग्रह के बाद न्यूजीलैंड की सरकार ने बड़ा बयान दिया है। न्यूजीलैंड की सरकार…
मॉस्को: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने एक बड़ा फैसला लिया है। बाइडन ने यूक्रेन को रूस के अंदर शक्तिशाली लंबी दूरी के अमेरिकी हथियारों के इस्तेमाल करने…
नई दिल्ली/मास्को/ बीजिंग: चीन से जैसे महाशक्तिशाली दुश्मन से घिरे भारत ने भी आखिरकार हाइपरसोनिक मिसाइलों की दुनिया में बहुत बड़ी सफलता हासिल कर ली है। भारत ने करीब 1500 किमी…
यरुशलम: इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के सीजेरिया स्थित आवास पर हमला हुआ है। इजरायल की आंतरिक खुफिया एजेंसी शिन बेट और पुलिस ने शनिवार शाम को बताया कि सीजेरिया में नेतन्याहू…
तेहरान: ईरान ने गुप्त रूप से अपने सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के उत्तराधिकारी को चुन लिया गया है। बीमार चल रहे 85 वर्षीय अली खामेनेई के दूसरे बेटे मोजतबा खामेनेई…
ढाका: बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के मुखिया के रूप में सत्ता संभालने के बाद मोहम्मद यूनुस ने वादा किया था कि वह देश में अल्पसंख्यकों और राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ हो…