इजरायल का सालों से चल रहा संघर्ष
इस रीजन में यहूदियों और अरब मुसलमानों के बीच तनाव सैकड़ों सालें है, जो आज भी जारी है। इतिहासकारों का कहना है कि इस क्षेत्र में दो समूह बसे हुए थे और प्राचीन काल से ही इसे धार्मिक तौर पर पवित्र मानते थे। यरूशलम को मुस्लिम और यहूदी दोनों ही पवित्र मानते हैं। इसमें टेंपल माउंट है, जिसमें वेस्टर्न वॉल, डोम ऑफ द रॉक और अल-अक्सा मस्जिद हैं। जो इजरायल-फिलीस्तीन के बीच विवाद की बड़ी वजह हैं। दोनों मुल्क अपना-अपना हक इस क्षेत्र पर जताते रहे हैं। इसकी वजह से लगातार एक बड़ा हिस्सा, खासतौर से गाजा पट्टी तनाव का सामना करती रहती है।