इजरायल ने गाजा सिटी खाली करने का दिया निर्देश
इजरायल की सेना ने गाजा सिटी में रहने वाले हजारों लोगों को वहां से चले जाने का शुक्रवार को निर्देश दिया, जिससे बाद क्षेत्र में इजरायल की ओर से जमीनी कार्रवाई किए जाने की आशंका तेज हो गई है। इन निर्देशों के बीच संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि उसे उत्तरी गाजा में रहने वाले 11 लाख लोगों को 24 घंटे के भीतर वहां से सुरक्षित निकालने की चेतावनी इजरायल से मिली है। इजरायल ने अपने निर्देश में आरोप लगाया है कि हमास के आतंकवादी गाजा सिटी में सुरंगों में छिपे हुए हैं। गाजा सिटी में संयुक्त राष्ट्र फलस्तीनी शरणार्थी एजेंसी की अधिकारी इनास हमदान ने कहा,‘‘ पूरी तरह अराजकता का माहौल है, किसी को नहीं पता कि करना क्या है।’’ उन्होंने कहा कि गाजा सिटी और उत्तरी गाजा में संयुक्त राष्ट्र के सभी कर्मचारियों को राफा के दक्षिण में जाने के लिए कहा गया है।