बजाज हाउसिंग के आईपीओ पर टूटे निवेशक, पहले दिन दोगुना सब्सक्रिप्शन, GMP में भारी उछाल
Updated on
10-09-2024 01:08 PM
नई दिल्ली: बजाज हाउसिंग फाइनेंस के 6,560 करोड़ रुपये के आईपीओ को निवेशकों ने हाथोंहाथ लिया है। सोमवार को बोली खुलने के कुछ ही घंटें में यह फुली सब्सक्राइब हो गया और पहले दिन की समाप्ति पर इसे दोगुना से अधिक सब्सक्रिप्शन मिल चुका था। एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, कंपनी की शुरुआती शेयर बिक्री में 72,75,75,756 शेयरों के मुकाबले 1,46,58,24,030 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं। यह 2.01 गुना सब्सक्रिप्शन है। पहले दिन गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए निर्धारित हिस्से को 4.35 गुना बोलियां मिलीं अभिदान मिला जबकि रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 1.50 गुना भर गया। क्यूआईबी कैटगरी को 1.07 गुना बोलियां मिल चुकी हैं।
इसे पहले बजाज हाउसिंग फाइनेंस ने शुक्रवार को एंकर निवेशकों से 1,758 करोड़ रुपये जुटाए। कंपनी के आईपीओ पर 11 सितंबर तक बोली लगाई जा सकती है। आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 66-70 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ में 3,560 करोड़ रुपये तक के ताजा शेयर और मूल कंपनी बजाज फाइनेंस द्वारा 3,000 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (OFS) शामिल है। शेयर बिक्री आरबीआई के नियमों का पालन करने के लिए की जा रही है। इसके तहत अपर लेवल की एनबीएफसी कंपनियों को सितंबर 2025 तक स्टॉक एक्सचेंजों में लिस्ट होना जरूरी है।
ग्रे मार्केट प्रीमियम
इस बीच बजाज फाइनेंस का शेयर ग्रे मार्केट में 91.6 फीसदी प्रीमियम के साथ ट्रेड कर रहा है। यानी ग्रे मार्केट इसके 134 रुपये पर लिस्ट होने की उम्मीद कर रहा है। इश्यू खुलने से पहले यह 73% प्रीमियम के साथ ट्रेड कर रहा था। इस इश्यू का 35% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रखा गया है। इसका लॉट साइज 214 शेयरों का है। यानी रिटेल निवेशकों को कम से कम 14,980 रुपये का निवेश करना होगा। एक रिटेल इनवेस्टर अधिकतम 13 लॉट (194,740 रुपये) के लिए बोली लगा सकता है। सफल निवेशकों के लिए शेयरों का अलॉटमेंट 12 सितंबर को होगा जबकि रिफंड अगले दिन आ सकता है। इसकी लिस्टिंग 16 सितंबर को होने की संभावना है।
नई दिल्लीः सरकार ने साइबर सिक्योरिटी बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए हैं। दूरसंचार विभाग (DoT) ने टेलीकॉम साइबर सिक्योरिटी नियमों को अधिसूचित किया है। इनके तहत केंद्र सरकार अपनी किसी…
नई दिल्ली: प्याज की कीमतों पर काबू पाने के लिए पहली बार नासिक से दिल्ली, लखनऊ, गुवाहाटी सहित देश के प्रमुख शहरों में ट्रेन से प्याज भेजने के साथ केंद्र सरकार…
नई दिल्ली: अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर अडानी के खिलाफ अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग (एसईसी) ने नोटिस (समन) जारी किया है। इसमें दोनों को 21 दिनों के…
नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश में ऊना जिले के बंगाणा गांव के 23 वर्षीय अंकुश बरजाता ने कम उम्र में ही बिजनेस में बड़ी कामयाबी हासिल कर ली है। उन्होंने लाखों की…
नई दिल्ली: स्थानीय शेयर बाजार में गुरुवार को गिरावट आई थी। उद्योगपति गौतम अडानी पर रिश्वत देने और धोखाधड़ी के अमेरिका में आरोपों के बीच समूह की कंपनियों के शेयरों में…
नई दिल्ली: अमेरिका और चीन के बीच होने वाले ट्रेड वॉर से भारत पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। गोल्डमैन सैक्स की रिपोर्ट में यह भविष्यवाणी की गई है। रिपोर्ट में बताया…
नई दिल्ली: धोखाधड़ी और रिश्वत देने के आरोपों में घिरे गौतम अडानी की नेटवर्थ को भी काफी नुकसान हुआ है। वह फोर्ब्स की रियल टाइम नेटवर्थ लिस्ट में नीचे आ गए…