इन्फोसिस सीईओ सलील पारेख के वेतन में 27 फीसदी की बढ़ोतरी, मिले 45 करोड़
Updated on
01-06-2020 08:54 PM
नई दिल्ली। कोरोनाकाल में ठप पड़ी अर्थव्यवस्था के बीच आमजन को नौकरी जाने का संकट है, वहीं इन्फोसिस के सीईओ सलील पारेख के वेतन में 27 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। वित्त वर्ष 2019-20 में सलील को कॉम्पेंसेशन के रूप में 6.1 मिलियन डॉलर (करीब 45 करोड़ रुपये) मिला है। उससे पिछले वित्त वर्ष (2018-19) में उन्हें कुल 4.8 मिलियन डॉलर का कॉम्पेंसेशन मिला था। उन्हें मिलने वाले कॉम्पेंसेशन में सैलरी, बोनस, इन्सेंटिव और आरएसयू शामिल है। कंपनी के चेयरमैन नंदन नीलेकणि ने स्वेच्छा से इस साल कोई सैलरी नहीं ली। कंपनी के सीओओ ( चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर) यूबी प्रवीण राव को मिलने वाले कॉम्पेंसेशन में 29 फीसदी का इजाफा हुआ है और यह 2.2 मिलियन डॉलर रहा। इसके अलावा कंपनी के दो प्रेसिडेंट रवि कुमार और मोहित जोशी की सैलरी में 25 फीसदी और 24.6 फीसदी का इजाफा हुआ है। रवि कुमार को कुल 3 मिलियन डॉलर और मोहित जोशी को 3.2 मिलियन डॉलर मिला।
ज्ञात हो कि कोरोना संकट के कारण कंपनी के 98 फीसदी कर्मचारी घर से काम कर रहे है। 31 मार्च तक के डेटा के मुताबिक, अमेरिका में 50 फीसदी से कम कर्मचारी जो काम कर रहे हैं, उनके पास एच-1बी, एल-1 वीजा है। अमेरिकन सिक्यॉरिटीज एंड एक्सचेंज कमिशन (एसईसी) की फाइलिंग में कंपनी की तरफ से कहा गया है कि कोरोना संकट के कारण कंपनी के सामने कई सारी चुनौतियां हैं। हम अपने क्लाइंट के काम समय पर पूरा करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं, लेकिन इसमें कई सारी परेशानियां हैं। घर से काम होने के कारण कई बार क्लाइंट की तरफ से सुरक्षा कारणों से सूचना शेयर करने में जरूरत से ज्यादा समय लग जाता है। इसके अलावा अगर किसी भी क्लाइंट की वित्तीय हालत खराब होती है, या वह बैंक्रप्ट के लिए जाता है तो उसका असर कंपनी के वित्तीय हालत पर भी होगा। इस संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता है कि घर से काम करने के कारण क्वॉलिटी में कमी, प्रोजेक्ट में देरी, प्रॉडक्टिविटी जैसे कारणों से क्लाइंट कॉन्ट्रैक्ट को खत्म कर दे या उसे घटा दिया जाए। ऐसे में कंपनी के सामने चुनौती बढ़ जाएगी।
नई दिल्लीः सरकार ने साइबर सिक्योरिटी बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए हैं। दूरसंचार विभाग (DoT) ने टेलीकॉम साइबर सिक्योरिटी नियमों को अधिसूचित किया है। इनके तहत केंद्र सरकार अपनी किसी…
नई दिल्ली: प्याज की कीमतों पर काबू पाने के लिए पहली बार नासिक से दिल्ली, लखनऊ, गुवाहाटी सहित देश के प्रमुख शहरों में ट्रेन से प्याज भेजने के साथ केंद्र सरकार…
नई दिल्ली: अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर अडानी के खिलाफ अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग (एसईसी) ने नोटिस (समन) जारी किया है। इसमें दोनों को 21 दिनों के…
नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश में ऊना जिले के बंगाणा गांव के 23 वर्षीय अंकुश बरजाता ने कम उम्र में ही बिजनेस में बड़ी कामयाबी हासिल कर ली है। उन्होंने लाखों की…
नई दिल्ली: स्थानीय शेयर बाजार में गुरुवार को गिरावट आई थी। उद्योगपति गौतम अडानी पर रिश्वत देने और धोखाधड़ी के अमेरिका में आरोपों के बीच समूह की कंपनियों के शेयरों में…
नई दिल्ली: अमेरिका और चीन के बीच होने वाले ट्रेड वॉर से भारत पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। गोल्डमैन सैक्स की रिपोर्ट में यह भविष्यवाणी की गई है। रिपोर्ट में बताया…
नई दिल्ली: धोखाधड़ी और रिश्वत देने के आरोपों में घिरे गौतम अडानी की नेटवर्थ को भी काफी नुकसान हुआ है। वह फोर्ब्स की रियल टाइम नेटवर्थ लिस्ट में नीचे आ गए…