कोरोना की वजह से गिरा औद्योगिक उत्पादन, अप्रैल में आईआईपी 56 अंक पर आया
Updated on
13-06-2020 09:54 PM
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने अप्रैल के औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) के पूरे आंकड़े जारी करते हुए कहा कोरोना वायरस महामारी को लेकर लागू लॉकडाउन के असर ये आंकड़े पिछली रपटों से तुलना करने योग्य नहीं हैं। एक बयान के अनुसार, इस साल अप्रैल में आईआईपी 56.3 अंक पर आ गया, जो साल भर पहले इसी महीने में 126 अंक पर था। सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्यन मंत्रालय के शुक्रवार को जारी बयान में कहा गया है कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिये सरकार द्वारा लगाए गए देशव्यापी लॉकडाउन तथा रोक के अन्य उपायों के कारण मार्च 2020 के अंत से ही औद्योगिक क्षेत्र के ज्यादातर प्रतिष्ठानों का परिचालन नही हो रहा था।
इसका अप्रैल महीने के दौरान इन प्रतिष्ठानों के उत्पादित सामग्रियों पर असर पड़ा है। इनमें से कई प्रतिष्ठानों का उत्पादन अप्रैल में शून्य रहा है। बयान में कहा गया है अत: अप्रैल 2020 के आईआईपी की तुलना अन्य महीनों के आंकड़ों से नहीं की जा सकती है। आने वाले महीनों में आईआईपी में होने वाले बदलावों की समीक्षा की जा सकती है। आईआईपी की संशोधन नीति के तहत आगे जब आंकड़े जारी किये जाएंगे, इन त्वरित अनुमानों में संशोधन किया जाएगा।
आईआईपी के त्वरित अनुमान हर महीने की 12 तारीख या इससे एक दिन पहले के कार्य दिवस को जारी किए जाते हैं। यह अनुमान छह सप्ताह पीछे के होते हैं और इन्हें स्रोत एजेंसियों से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर संकलित किया जाता है। स्रोत एजेंसियां उत्पादन कर रहे कारखानों व प्रतिष्ठानों से आंकड़े जमा करती हैं। बयान में कहा गया कि अप्रैल 2020 में आईआईपी का त्वरित अनुमान 2011-12 को आधार मानते हुए 56.3 रहा है।
खनन, विनिर्माण और बिजली के आईआईपी अप्रैल 2020 के लिए क्रमश: 78.3, 45.1 और 126.1 रहे हैं। उपयोग आधारित वर्गीकरण के अनुसार, अप्रैल महीने के दौरान यह सूचकांक (आईआईपी) प्राथमिक वस्तुओं के लिये 92.3, पूंजीगत सामान के लिए 7.7, मध्यवर्ती माल के लिए 42.0 और बुनियादी ढांचे / निर्माण सामानों के लिए 21.7 रहा। इसके अलावा, टिकाऊ उपभोक्ता वस्तुओं और गैर-टिकाऊ उपभोक्ता वस्तुओं के अप्रैल के औद्योगिक उत्पादन सूचकांक क्रमशः 5.5 और 89.4 रहे।
अप्रैल 2020 के लिये आईआईपी के त्वरित अनुमानों के साथ ही स्रोत एजेंसियों से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर मार्च 2020 के सूचकांकों में पहला संशोधन और जनवरी 2020 के सूचकांकों में अंतिम संशोधन किया गया है। एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख (मुद्रा) राहुल गुप्ता ने कहा लॉकडाउन के कारण कोयला, विनिर्माण और बिजली उत्पादन में गिरावट आई है। इस कारण अप्रैल में आईआईपी सूचकांक 56 पर आ गया।
नई दिल्लीः सरकार ने साइबर सिक्योरिटी बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए हैं। दूरसंचार विभाग (DoT) ने टेलीकॉम साइबर सिक्योरिटी नियमों को अधिसूचित किया है। इनके तहत केंद्र सरकार अपनी किसी…
नई दिल्ली: प्याज की कीमतों पर काबू पाने के लिए पहली बार नासिक से दिल्ली, लखनऊ, गुवाहाटी सहित देश के प्रमुख शहरों में ट्रेन से प्याज भेजने के साथ केंद्र सरकार…
नई दिल्ली: अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर अडानी के खिलाफ अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग (एसईसी) ने नोटिस (समन) जारी किया है। इसमें दोनों को 21 दिनों के…
नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश में ऊना जिले के बंगाणा गांव के 23 वर्षीय अंकुश बरजाता ने कम उम्र में ही बिजनेस में बड़ी कामयाबी हासिल कर ली है। उन्होंने लाखों की…
नई दिल्ली: स्थानीय शेयर बाजार में गुरुवार को गिरावट आई थी। उद्योगपति गौतम अडानी पर रिश्वत देने और धोखाधड़ी के अमेरिका में आरोपों के बीच समूह की कंपनियों के शेयरों में…
नई दिल्ली: अमेरिका और चीन के बीच होने वाले ट्रेड वॉर से भारत पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। गोल्डमैन सैक्स की रिपोर्ट में यह भविष्यवाणी की गई है। रिपोर्ट में बताया…
नई दिल्ली: धोखाधड़ी और रिश्वत देने के आरोपों में घिरे गौतम अडानी की नेटवर्थ को भी काफी नुकसान हुआ है। वह फोर्ब्स की रियल टाइम नेटवर्थ लिस्ट में नीचे आ गए…