पाकिस्तान के भंडार में भी कमी
अपने पड़ोसी देश, पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार में बीते सप्ताह कमी हो गई है। इससे पहले के सप्ताह में वहां का भंडार बढ़ा था जबकि उससे एक सप्ताह पहले वहां का भंडार घटा था। हालांकि, उससे पहले लगातार 7 सप्ताह तक वहां का विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ा था। अब एक नवंबर 2024 को समाप्त सप्ताह के दौरान वहां के विदेशी मुद्रा भंडार में 117.2 मिलियन डॉलर की कमी हुई है। अब वहां का विदेशी मुद्रा भंडार 15.931 अरब डॉलर का ही रह गया है।