म्यूचुउल फंडों में लोगों की बढ़ रही रुचि, अप्रैल में खुले 7 लाख निवेशक खाते
Updated on
30-05-2020 03:26 AM
नई दिल्ली। म्यूचुउल फंडों में लोगों की बढ़ रही ऱुचि के चलते अप्रैल में करीब सात लाख निवेशक खाते खोले गए हैं। इससे म्यूचुअल फंड उद्योग के कुल फोलियो का आंकड़ा 9.04 करोड़ पर पहुंच गया है। यह इजाफा देश में लॉकडाउन के बावजूद हुआ। इससे पता चलता है कि लोगों की दिलचस्पी इस दौरान एमएफ निवेश में बढ़ी है।
एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) ने कहा कि यह लगातार 71वां महीना है जबकि फोलियो की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। फोलियो वह संख्या है जो व्यक्तिगत निवेशक खाते को दी जाती है। एक निवेशक के कई फोलियो हो सकते हैं। आंकड़ों के अनुसार देश की 44 म्यूचुअल फंड कंपनियों के पास फोलियो की संख्य अप्रैल के अंत तक बढ़कर 9,04,28,589 हो गई। मार्च के अंत तक यह 8,97,46,051 थी। एक माह में फोलियो की संख्या में 6,82,538 का इजाफा हुआ। इससे पहले मार्च में म्यूचुअल फंड कंपनियों ने नौ लाख से अधिक फोलियो जोड़े थे।
इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स का कहना है कि निवेशक एमएफ को निवेश के मौके के तौर पर देख रहे हैं। बाजार में गिरावट का फायदा उठाने को इसमें निवेशक पैसा लगाना चाहते हैं। अनिश्चितता का माहौल बना हुआ है, ऐसे में निवेशक म्यूचुअल फंड स्कीमों से जुड़े बाजार जोखिम को बेहतर मान रहे हैं। कुल 9.04 करोड़ निवेशक खातों में से इक्विटी, हाईब्रीड और सॉल्यूशन बेस्ड स्कीमों में करीब 8 करोड़ खाते हैं।
नई दिल्लीः सरकार ने साइबर सिक्योरिटी बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए हैं। दूरसंचार विभाग (DoT) ने टेलीकॉम साइबर सिक्योरिटी नियमों को अधिसूचित किया है। इनके तहत केंद्र सरकार अपनी किसी…
नई दिल्ली: प्याज की कीमतों पर काबू पाने के लिए पहली बार नासिक से दिल्ली, लखनऊ, गुवाहाटी सहित देश के प्रमुख शहरों में ट्रेन से प्याज भेजने के साथ केंद्र सरकार…
नई दिल्ली: अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर अडानी के खिलाफ अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग (एसईसी) ने नोटिस (समन) जारी किया है। इसमें दोनों को 21 दिनों के…
नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश में ऊना जिले के बंगाणा गांव के 23 वर्षीय अंकुश बरजाता ने कम उम्र में ही बिजनेस में बड़ी कामयाबी हासिल कर ली है। उन्होंने लाखों की…
नई दिल्ली: स्थानीय शेयर बाजार में गुरुवार को गिरावट आई थी। उद्योगपति गौतम अडानी पर रिश्वत देने और धोखाधड़ी के अमेरिका में आरोपों के बीच समूह की कंपनियों के शेयरों में…
नई दिल्ली: अमेरिका और चीन के बीच होने वाले ट्रेड वॉर से भारत पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। गोल्डमैन सैक्स की रिपोर्ट में यह भविष्यवाणी की गई है। रिपोर्ट में बताया…
नई दिल्ली: धोखाधड़ी और रिश्वत देने के आरोपों में घिरे गौतम अडानी की नेटवर्थ को भी काफी नुकसान हुआ है। वह फोर्ब्स की रियल टाइम नेटवर्थ लिस्ट में नीचे आ गए…