Select Date:

भोपाल में अधूरे हाउसिंग प्रोजेक्ट्स, विस में उठा मुद्दा:गंगानगर, 12 नंबर-बाग मुगालिया में हैंडओवर नहीं, मार्च में देने थे फ्लैट्स

Updated on 24-03-2025 02:20 PM

भोपाल में हाउसिंग के प्रोजेक्ट अधूरे हैं। गंगानगर, 12 नंबर और बाग मुगालिया में अब तक मकान हैंडओवर नहीं हो सके हैं, जबकि मार्च से ही फ्लैट्स हैंडओवर किए जाने थे। अब सरकार ने दिसंबर 2025 तक लोगों को मकान देने की बात कही है। बीजेपी विधायक भगवानदास सबनानी ने अधूरे प्रोजेक्ट्स का मुद्दा विधानसभा में भी उठाया है।

हालांकि, दिसंबर तक सभी लोगों को मकान मिल जाए, इसकी संभावना कम ही है। क्योंकि, अभी तक कई बिल्डिंग के स्ट्रक्चर ही खड़े नहीं हुए हैं। ऐसे में 6-7 साल से अपने घर का सपना देख रहे लोग विरोध प्रदर्शन करने के मूड में है।

मकान नहीं मिलने से परेशानी इस देरी का सबसे ज्यादा असर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) और मध्यम आय वर्ग परिवारों पर पड़ रहा है। लोग समय पर अपने घर पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन हकीकत यह है कि वे किराए, लोन और अन्य खर्चों में अपनी मेहनत की कमाई गंवा रहे हैं।

कमिश्नर का आश्वासन पूरा नहीं 12 नंबर बस स्टॉप, गंगानगर और बाग मुगलिया के हितग्राहियों ने पिछले साल अक्टूबर के महीने में नगर निगम कार्यालय का घेराव किया था। तब कमिश्नर हरेंद्र नारायण यादव ने हितग्राहियों की बैठक कर आश्वासन दिया था कि दिसंबर 2024, जनवरी 2025 और मार्च 2025 में पजेशन दे दिया जाए, लेकिन कमिश्नर के आश्वासन का कोई असर नहीं हुआ।

घर नहीं मिलने से दोहरा नुकसान उठा रहे लोग हितग्राही लोकेंद्र श्रीवास्तव ने बताया, साल 2017 में नगर निगम ने बड़े-बड़े दावे कर फ्लैट्स की बुकिंग शुरू की थी। 2018 में मैंने 12 नंबर प्रोजेक्ट में आवास बुक कराया था। उस वक्त 18 माह में प्रोजेक्ट पूरा करने का दावा किया था, लेकिन 7 साल बाद भी आवास कब तक बनेंगे, ये खुद निगम अधिकारी नहीं बता पा रहे।

प्रोजेक्ट समय पर पूरा नहीं हुआ तो निगम ने ठेका कंपनी को ब्लैक लिस्ट कर उसका टेंडर निरस्त कर दिया था, फिर नई कंपनी को टेंडर दिया गया है। बावजूद अब तक घर हैंडओवर नहीं किया गया है। इस कारण बैंक लोन के साथ मकान का किराया भी चुका रहे हैं।

राजेंद्र जोशी ने बताया, 4 साल पहले गंगानगर प्रोजेक्ट में 29 लाख रुपए जमा करके फ्लैट बुक कराया था। निगम ने 'पहले आओ, पहले पाओ' का वादा भी किया था, लेकिन आज तक मकान नहीं मिला है। उम्मीद भी नहीं है कि जल्दी मकान मिलेगा। दूसरी ओर, परिवार किराये के मकान में रह रहा है। इससे हमारे ऊपर दोहरी मार पड़ रही है। किराया और बैंक की किश्त दोनों भर रहे हैं।

अब जानिए, कब-कब शुरू हुए प्रोजेक्ट 12 नंबर बस स्टॉप पर पीएम आवास योजना के तहत 2017 में प्रोजेक्ट की शुरुआत हुई थी। दो साल में प्रोजेक्ट पूरा होना था। इस प्रोजेक्ट के तहत MIG 216, LIG 576 और EWS 1008 फ्लैट बनाए गए हैं। इस प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत 247 करोड़ है। निगम साल 2017 में ही बड़ा इवेंट कर इन फ्लैट्स की बुकिंग शुरू की थी।

शहर में कई प्रोजेक्ट, वे भी अधूरे नगर निगम के गंगानगर और बागमुगालिया समेत कई जगहों पर प्रोजेक्ट चल रहे हैं। पीएम आवास योजना के तहत मकान बन रहे हैं, लेकिन काम में लेटलतीफी आम लोगों पर भारी पड़ रही है। सालों पहले उन्होंने इस उम्मीद में फ्लैट्स या सिग्लेक्स मकान बुक कराए थे कि उन्हें जल्दी पजेशन मिल जाएगा, लेकिन कई जगहों पर प्रोजेक्ट को सालों बीत चुके हैं। बावजूद लोगों का अपने घर का सपना पूरा नहीं हो रहा है।

विधायक ने भी यह मुद्दा उठाया बता दें कि 21 मार्च को भोपाल के दक्षिण-पश्चिम से विधायक भगवानदास सबनानी ने विधानसभा में ध्यान आकर्षण के माध्यम से गंगानगर प्रोजेक्ट का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा था कि परिवार पहले से ही किराए के मकान में रह रहे हैं और बैंकों से लोन के माध्यम से इस योजना में अपना आवेदन किया था।

जिसके कारण उन्हें बैंक के ब्याज के साथ ही अपने मकान का किराया देकर दोहरी आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के एएचपी घटक के अंतर्गत गंगा नगर आवासीय परियोजना में कुल 600 आवास प्रस्तावित हैं। जिसमें 240 ईडब्ल्यूएस, 144 एलआईजी और 216 एलआईजी आवास शामिल हैं। विधायक के सवाल का जवाब देते हुए मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने दिसंबर-25 तक कार्य पूर्ण होकर आवास हैंडओवर करने की बात कही थी।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 07 May 2025
गरियाबंद। सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत आज जिले के मैनपुर विकासखंड के ग्राम अमलीपदर में समाधान शिविर आयोजन किया गया। ग्राम अमलीपदर के क्लस्टर में ग्राम पंचायत घुमरापदर, चिखली, खरीपथरा, दाबरीगुड़ा,…
 07 May 2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि इस वर्ष हाईस्कूल परीक्षा में 76.22 प्रतिशत एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा में 74.48 प्रतिशत विद्यार्थियों ने पिछले 15 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ते…
 07 May 2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल में एक निजी न्यूज चैनल की स्थापना के एक वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विभिन्न क्षेत्रों…
 07 May 2025
मप्र में ट्रक व अन्य वाहनों से अवैध वसूली की मिल रही शिकायतों को कम करने के लिए परिवहन आयुक्त विवेक शर्मा की ओर से जारी नई गाइडलाइन के आधार…
 07 May 2025
भोपाल के विकास कार्यों को लेकर मंगलवार को हुई बैठक में अफसरों के खिलाफ प्रभारी मंत्री से लेकर विधायक खासे नाराज हुए। नगरीय विकास संचालनालय में सभी नेताओं को ‘सिटी…
 07 May 2025
मप्र पुलिस अकादमी भौंरी में एक साल की एकेडमिक ट्रेनिंग लेकर 19 डीएसपी का बुधवार को दीक्षांत समारोह आयोजित किया जाएगा। इनमें से 7 महिला अफसर हैं। 1 जुलाई 2024…
 07 May 2025
प्रदेश में राज्य वक्फ बोर्ड का नया कार्यालय भवन बनाया जाएगा। भोपाल में बनने वाले इस भवन का नाम पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर रखा जाएगा।…
 07 May 2025
मध्यप्रदेश में फील्ड में क्राइम कंट्रोल के लिए प्रभावी एक्शन नहीं ले पाने वाले पुलिस अफसरों को हटाया जाएगा। सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि अधिकारी पूरे प्रदेश में…
 07 May 2025
मुख्यमंत्री निवास में सीएम डॉ. मोहन यादव ने वक्फ सुधार जनजागरण कार्यक्रम के तहत प्रबुद्धजनों से संवाद किया। कार्यक्रम में पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक मंत्री कृष्णा गौर, वक्फ बोर्ड के…
Advertisement