Select Date:

आईसीएमआर व एम्स भोपाल की स्टडी में खुलासा:कोरोना वायरस सीवेज में लंबे समय जिंदा रह सकता है, नए स्ट्रेन का खतरा

Updated on 23-03-2025 02:17 PM

कोरोना संक्रमण भले ही अब महामारी का रूप न हो, पर वायरस पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। वर्ष 2020 में 23 मार्च को ही भोपाल में पहला केस मिलने की घोषणा हुई थी। अब भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) और एम्स भोपाल की स्टडी में सामने आया है कि संक्रमित के शरीर से निकलने के बाद भी वायरस सीवेज में जिंदा रह सकता है। यह नए स्वरूप में बदलकर फिर से फैल सकता है।

शोधकर्ताओं ने संक्रमित मरीजों के मल और सीवेज के कई जगहों से सैंपल लेकर यह स्टडी की। भोपाल में शाहपुरा एसटीपी, प्रोफेसर कॉलोनी, हमीदिया अस्पताल और एम्स सहित कई इलाकों के सीवेज सैंपल की जांच की गई। इनमें कोरोना वायरस के अंश (आरएनए) मिले, जो कई दिनों तक सक्रिय रह सकते हैं। देशभर में सीवेज सैंपल टेस्टिंग के लिए 8 सेंटर बनाए गए हैं। लखनऊ में भी इसकी पुष्टि हुई है। विशेषज्ञों के मुताबिक, गंदे पानी के संपर्क में आने से संक्रमण फैल सकता है।

एम्स भोपाल के बायोकैमिस्ट्री विभाग के एचओडी डॉ. जगत आर कंवर के मुताबिक, अगर किसी इलाके में संक्रमण बढ़ने वाला हो, तो उससे पहले सीवेज में वायरस की मात्रा बढ़ जाती है। इसीलिए, निगरानी प्रणाली विकसित कर संक्रमण को पहले ही रोका जा सकता है।

स्टडी के प्रमुख निष्कर्ष : {कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति के मल के जरिए सीवेज में पहुंचता है और लंबे समय तक सक्रिय रहता है। {2022 से 2024 के बीच 308 मरीजों के स्टूल सैंपल की जांच में 22% यानी 68 मरीजों में पहले हफ्ते तक वायरस का आरएनए मौजूद मिला। {सीवेज में मिले वायरस की सीक्वेंसिंग से कई नए वेरिएंट की पहचान हुई। {सफाई व्यवस्था कमजोर होने पर संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ जाता है।

अमेरिका की तरह बनेगा अर्ली वार्निंग सिस्टम इस स्टडी के आधार पर आईसीएमआर एक ऐसा सिस्टम तैयार कर रहा है, जो संक्रमण के संकेत पहले ही दे सके। अमेरिका में ऐसा सिस्टम पहले से लागू है, जहां कोरोना समेत दूसरे संक्रामक वायरस की भी निगरानी होती है। अब भारत में भी बड़े शहरों में इसी तरह डेटा जुटाया जा रहा है, ताकि किसी भी नए संक्रमण का पता पहले ही लगाया जा सके।

ऐसे बरतें सावधानी

  • पानी को छानकर या उबालकर पिएं।
  • खुले में शौच और गंदे पानी के संपर्क में आने से बचें।
  • सीवेज ट्रीटमेंट सिस्टम को मजबूत कर संक्रमण रोका जा सकता है।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 07 May 2025
गरियाबंद। सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत आज जिले के मैनपुर विकासखंड के ग्राम अमलीपदर में समाधान शिविर आयोजन किया गया। ग्राम अमलीपदर के क्लस्टर में ग्राम पंचायत घुमरापदर, चिखली, खरीपथरा, दाबरीगुड़ा,…
 07 May 2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि इस वर्ष हाईस्कूल परीक्षा में 76.22 प्रतिशत एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा में 74.48 प्रतिशत विद्यार्थियों ने पिछले 15 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ते…
 07 May 2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल में एक निजी न्यूज चैनल की स्थापना के एक वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विभिन्न क्षेत्रों…
 07 May 2025
मप्र में ट्रक व अन्य वाहनों से अवैध वसूली की मिल रही शिकायतों को कम करने के लिए परिवहन आयुक्त विवेक शर्मा की ओर से जारी नई गाइडलाइन के आधार…
 07 May 2025
भोपाल के विकास कार्यों को लेकर मंगलवार को हुई बैठक में अफसरों के खिलाफ प्रभारी मंत्री से लेकर विधायक खासे नाराज हुए। नगरीय विकास संचालनालय में सभी नेताओं को ‘सिटी…
 07 May 2025
मप्र पुलिस अकादमी भौंरी में एक साल की एकेडमिक ट्रेनिंग लेकर 19 डीएसपी का बुधवार को दीक्षांत समारोह आयोजित किया जाएगा। इनमें से 7 महिला अफसर हैं। 1 जुलाई 2024…
 07 May 2025
प्रदेश में राज्य वक्फ बोर्ड का नया कार्यालय भवन बनाया जाएगा। भोपाल में बनने वाले इस भवन का नाम पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर रखा जाएगा।…
 07 May 2025
मध्यप्रदेश में फील्ड में क्राइम कंट्रोल के लिए प्रभावी एक्शन नहीं ले पाने वाले पुलिस अफसरों को हटाया जाएगा। सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि अधिकारी पूरे प्रदेश में…
 07 May 2025
मुख्यमंत्री निवास में सीएम डॉ. मोहन यादव ने वक्फ सुधार जनजागरण कार्यक्रम के तहत प्रबुद्धजनों से संवाद किया। कार्यक्रम में पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक मंत्री कृष्णा गौर, वक्फ बोर्ड के…
Advertisement