बरसते बम-रॉकेट के बीच अपने राष्ट्रपति को कैसे सुरक्षा देगा अमेरिका, इजरायल के आसमान में होगा बाइडन का प्लेन
Updated on
18-10-2023 01:50 PM
वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन आज एयरफोर्स वन पर सवार होकर इजरायल की राजधानी तेल अवीव पहुंचने वाले हैं। बाइडन ऐसे समय में इजरायल में होंगे जब चारों तरफ से गोला बारूद बरस रहा है। सात अक्टूबर को हमास के हमले के बाद से ही इजरायल और गाजा में हालात बेहद खराब हैं। अब तक दोनों तरफ करीब चार हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। दोनों तरफ से रॉकेट्स की बौछार हो रही है। ऐसे में बाइडन का दौरा न सिर्फ इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) बल्कि अमेरिकी सेनाओं के लिए भी चुनौतीपूर्ण होने वाला है।
5000 सैनिक मुस्तैद बाइडन जिस समय तेल अवीव में उतरेंगे उस समय मध्य पूर्व में 2000 अमेरिकी सैनिकों, 2400 नौसैनिकों और 13 युद्धपोतों के एक पूरे नेटवर्क ने इजरायल की घेराबंदी की होगी। सिर्फ इतना ही नहीं पेंटागन ने करीब 2000 सैनिकों को सूचित होने पर 24 घंटों के भीतर तैनात करने के लिए तैयार रहने को कहा है। एबीसी न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक बाइडन से पहले जितने भी अमेरिकी राष्ट्रपतियों ने युद्धग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया, वो सभी चुपचाप यानी कोवर्ट ऑपरेशन के तहत हुए। पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज बुश, बराक ओबामा और डोनाल्ड ट्रंप, इराक और अफगानिस्तान यूएस सीक्रेट सर्विस की तरफ से चुपचाप हुई प्लानिंग के बाद दौरे पर पहुंचे थे। लेकिन बाइडन का दौरा सार्वजनिक ऐलान के साथ हो रहा है। जानकार इसे बहुत ही असाधारण करार दे रहे हैं और इसे काफी खतरनाक भी बता रहे हैं।
ऐलान के साथ ही तैयारियां शुरू खतरे को संभालने के लिए, सीक्रेट सर्विस को व्हाइट हाउस के कर्मचारियों, राजनयिक सुरक्षा सेवा के एजेंटों, अमेरिकी दूतावास और इस मामले में, उनके विदेशी समकक्षों - शिन बेट जो इजरायल की की सुरक्षा एजेंसी है, उसके साथ सक्रिय तौर पर काम कर रहे हैं। शिन बेट को आतंकवाद विरोधी ऑपरेशन के लिए जाना जाता है। साथ ही इस पर इजरायल के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को सुरक्षा देने का भी जिम्मा है। ऐसे में शिन बेट के जासूस निश्चित तौर पर राष्ट्रपति बाइडन के दौरे पर उसी सुरक्षा के तहत तैनात रहेंगे। बाइडन के दौरे के ऐलान के साथ ही सीक्रेट सर्विस एजेंट्स ने राष्ट्रपति के हर कदम की योजना बनानी शुरू कर दी थी।
इमरजेंसी में कैसे निकलेंगे बाइडन सीक्रेट सर्विस पहले भी राष्ट्रपतियों को इजरायल और वेस्ट बैंक दोनों जगहों पर लेकर गई है। इन दोनों ही जगह फिलिस्तीन लिब्रेशन ऑर्गनाइजेशन (पीएलओ) के शासन में आती हैं। ये यात्राएं हमेशा ही अनोखी रही हैं क्योंकि शांतिपूर्ण परिस्थितियों में भी, इस पूरे क्षेत्र पर खतरा मंडराता रहता है। सीक्रेट सर्विस एजेंट्स एयर फोर्स वन और मरीन हेलीकॉप्टर स्क्वाड्रन वन के साथ, क्षेत्र में बाइडन की यात्रा के लिए जरूरी सीक्रेट सर्विस प्लानिंग का अहम हिस्सा है। सीक्रेट सर्विस एजेंट इन यूनिट्स के साथ राष्ट्रपति बाइडन को ले जाने वाले मिलिट्र एयरक्राफ्ट के आसपास हवाई सुरक्षा के साथ-साथ क्षेत्र से उन्हें निकालने की आकस्मिक योजना को लेकर भी आपस में को-ऑर्डिनेट करेंगे।
हवाई सुरक्षा कैसी दोनों तरफ होती रॉकेट के बौछार वाले खतरे की वजह से हवाई सुरक्षा बहुत सख्त रहेगी। स्पेशल ऑपरेशंस डिवीजन में सीक्रेट सर्विस एयरस्पेस सिक्योरिटी ब्रांच को इजरायली और अमेरिकी सैन्य बलों के साथ काम करने का काम सौंपा गया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि राष्ट्रपति के उड़ान वाली जगह पर एक हवाई सुरक्षा पहले से तैनात हो। आयरन डोम एयर डिफेंस सिस्टम एयरफोर्स की लैंडिंग वाली जगह के करीबी ही तैनात कर दिए गए हैं।
तेल अवीव: हमास के वरिष्ठ सदस्य कथित तौर पर तुर्की में मौजूद हैं। रविवार को इजरायल के सरकारी टीवी KAN ने एक रिपोर्ट में बताया है। कुछ दिनों पहले यह रिपोर्ट…
रियाद: सऊदी अरब की सरकार ने धार्मिक और राष्ट्रीय प्रतीकों के इस्तेमाल पर अहम फैसला लिया है। सऊदी ने निजी और कारोबारी इस्तेमाल के लिए धार्मिक और राष्ट्रीय प्रतीकों के…
वेलिंग्टन: न्यूजीलैंड में खालिस्तानियों को एक बड़ा झटका लगा है। ऑकलैंड में आयोजित एक विवादास्पद कथित खालिस्तान जनमतसंग्रह के बाद न्यूजीलैंड की सरकार ने बड़ा बयान दिया है। न्यूजीलैंड की सरकार…
मॉस्को: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने एक बड़ा फैसला लिया है। बाइडन ने यूक्रेन को रूस के अंदर शक्तिशाली लंबी दूरी के अमेरिकी हथियारों के इस्तेमाल करने…
नई दिल्ली/मास्को/ बीजिंग: चीन से जैसे महाशक्तिशाली दुश्मन से घिरे भारत ने भी आखिरकार हाइपरसोनिक मिसाइलों की दुनिया में बहुत बड़ी सफलता हासिल कर ली है। भारत ने करीब 1500 किमी…
यरुशलम: इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के सीजेरिया स्थित आवास पर हमला हुआ है। इजरायल की आंतरिक खुफिया एजेंसी शिन बेट और पुलिस ने शनिवार शाम को बताया कि सीजेरिया में नेतन्याहू…
तेहरान: ईरान ने गुप्त रूप से अपने सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के उत्तराधिकारी को चुन लिया गया है। बीमार चल रहे 85 वर्षीय अली खामेनेई के दूसरे बेटे मोजतबा खामेनेई…
ढाका: बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के मुखिया के रूप में सत्ता संभालने के बाद मोहम्मद यूनुस ने वादा किया था कि वह देश में अल्पसंख्यकों और राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ हो…