प्रियंका गांधी ने जिस म्यूचुअल फंड में किया है निवेश, उसने कितना दिया रिटर्न? जानें आपके लिए फायदे का सौदा है या नहीं
Updated on
24-10-2024 12:14 PM
नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने वायनाड से चुनाव लड़ने के लिए पर्चा भर दिया है। इस दौरान उन्होंने अपनी संपत्ति का भी खुलासा किया। प्रियंका गांधी की ओर से पेश हलफनामे के मुताबिक उनकी संपत्ति 12 करोड़ रुपये से ज्यादा है। प्रियंका गांधी ने कहा कि उनके पास 4.24 करोड़ रुपये से अधिक की चल संपत्ति है। इसमें म्यूचुअल फंड में निवेश भी शामिल है।
हलफनामे के मुताबिक प्रियंका गांधी ने सिर्फ एक ही म्यूचुअल फंड में निवेश किया है। उन्होंने इसमें 2.25 करोड़ रुपये की रकम निवेश की है। इस म्यूचुअल फंड का नाम Franklin India Flexi Cap Fund है। प्रियंका गांधी ने शेयर मार्केट में कोई निवेश नहीं किया है। प्रियंका गांधी ने जिस म्यूचुअल फंड में निवेश किया है, उसका औसतन सालाना रिटर्न जबर्दस्त है।
हाई रिस्क कैटेगिरी में आता है यह
फ्रैंकलिन की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक यह 30 साल पुराना फंड है। यह म्यूचुअल फंड हाई रिस्क कैटेगिरी में आता है। यह फंड इक्विटी में 95.93%, डेट फंड में 0.14% और बाकी अन्य में निवेश करता है। 30 सितंबर तक इसके इन्वेस्टर की संख्या 3.20 लाख है।
कैसा है म्यूचुअल फंड का रिटर्न?
एकमुश्त निवेश में इसने पिछले एक साल में इसने करीब 40% का रिटर्न दिया है। वहीं अगर तीन साल के रिटर्न की बात करें तो इसने सालाना आधार पर 17.73% रिटर्न दिया है। 5 साल में सालाना आधार पर इसका रिटर्न अच्छा रहा है। इतने समय में इसने सालाना औसतन करीब 23% रिटर्न दिया है। वहीं 20 साल में इसने सालाना आधार पर 18.64% रिटर्न निवेशकों को दिया है।
2000 रुपये की SIP से बनाएं 5 लाख का फंड
आप भी इस फंड में 2000 रुपये की एसआईपी से 5 लाख का फंड मात्र 5 साल में बना सकते हैं। इसके लिए आपको इस फंड में एकमुश्त 100000 रुपये और फिर 5 साल तक हर महीने 2000 रुपये निवेश करने होंगे। इस प्रकार 5 साल में कुल निवेशित रकम 2.20 लाख रुपये होगी। इस पर सालाना 24.54% का ब्याज भी मिलेगा। ऐसे में आप 5 साल में करीब 5.20 लाख रुपये का फंड इकट्ठा कर लेंगे।
आपके लिए निवेश कितना सही?
अगर आप इस म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहते हैं तो किसी एक्सपर्ट की सलाह लेकर करें। इसमें निवेश करना काफी जोखिमभरा हो सकता है। हालांकि जानकारों के मुताबिक म्यूचुअल फंड में लंबे समय तक निवेश करना फायदे का सौदा हो सकता है क्योंकि ऐसे में ये फंड अच्छा रिटर्न देने की क्षमता रखते हैं।
नई दिल्लीः सरकार ने साइबर सिक्योरिटी बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए हैं। दूरसंचार विभाग (DoT) ने टेलीकॉम साइबर सिक्योरिटी नियमों को अधिसूचित किया है। इनके तहत केंद्र सरकार अपनी किसी…
नई दिल्ली: प्याज की कीमतों पर काबू पाने के लिए पहली बार नासिक से दिल्ली, लखनऊ, गुवाहाटी सहित देश के प्रमुख शहरों में ट्रेन से प्याज भेजने के साथ केंद्र सरकार…
नई दिल्ली: अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर अडानी के खिलाफ अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग (एसईसी) ने नोटिस (समन) जारी किया है। इसमें दोनों को 21 दिनों के…
नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश में ऊना जिले के बंगाणा गांव के 23 वर्षीय अंकुश बरजाता ने कम उम्र में ही बिजनेस में बड़ी कामयाबी हासिल कर ली है। उन्होंने लाखों की…
नई दिल्ली: स्थानीय शेयर बाजार में गुरुवार को गिरावट आई थी। उद्योगपति गौतम अडानी पर रिश्वत देने और धोखाधड़ी के अमेरिका में आरोपों के बीच समूह की कंपनियों के शेयरों में…
नई दिल्ली: अमेरिका और चीन के बीच होने वाले ट्रेड वॉर से भारत पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। गोल्डमैन सैक्स की रिपोर्ट में यह भविष्यवाणी की गई है। रिपोर्ट में बताया…
नई दिल्ली: धोखाधड़ी और रिश्वत देने के आरोपों में घिरे गौतम अडानी की नेटवर्थ को भी काफी नुकसान हुआ है। वह फोर्ब्स की रियल टाइम नेटवर्थ लिस्ट में नीचे आ गए…