कितना सही होता है जीएमपी?
1. LIC
ग्रे मार्केट में क्या था भाव?
लिस्टिंग से एक दिन पहले तक इसका GMP 20 रुपये कम था। यानी इसके 2.11% घाटे के साथ 929 रुपये में लिस्ट होने की उम्मीद थी। यह आईपीओ ग्रे मार्केट के मुताबिक घाटे पर लिस्ट हुआ लेकिन घाटा कुछ ज्यादा रहा।
अभी क्या है शेयर की स्थिति?
अभी यह शेयर 944 रुपये से कुछ नीचे है। इसने करीब ढाई साल में निवेशकों को करीब 14 फीसदी ही प्रॉफिट दिया है।
2. Paytm
ग्रे मार्केट में क्या था भाव?
लिस्टिंग से एक दिन पहले ग्रे मार्केट में इसका जीएमपी 15 रुपये तक गिर गया था। यानी इसके करीब एक फीसदी प्रीमियम के नुकसान पर लिस्टिंग की उम्मीद थी। जब यह लिस्ट हुआ तो नुकसान पर ही लिस्ट हुआ। हालांकि यह नुकसान ग्रे मार्केट के अनुमान के मुकाबले ज्यादा रहा।
अभी क्या है स्थिति?
अभी इसके शेयर की कीमत 719.45 रुपये है। लिस्टिंग से लेकर अभी तक इसमें करीब 54 फीसदी की गिरावट आ चुकी है।
3. Bajaj Housing Finance
ग्रे मार्केट में क्या था भाव?
ग्रे मार्केट में इस आईपीओ को जबर्दस्त रिस्पॉन्स मिला था। लिस्टिंग से एक दिन पहले इसका जीएमपी 75 रुपये था। यानी करीब 107 फीसदी प्रीमियम के साथ इसके 145 रुपये पर लिस्ट होने की उम्मीद थी। और हुआ भी कुछ ऐसा ही। यह ग्रे मार्केट के अनुमान के मुकाबले कुछ ज्यादा प्रीमियम (114 फीसदी) पर लिस्ट हुआ।
अभी क्या है स्थिति?
अभी यह शेयर करीब 141 रुपये पर है। लिस्टिंग के बाद से लेकर अब तक इसने निवेशकों का नुकसान किया है। इसमें करीब 14 फीसदी की गिरावट आई है।
4. Garuda Construction and Engineering
ग्रे मार्केट में क्या था भाव?
ग्रे मार्केट में भी इसे अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। लिस्टिंग से एक दिन पहले ग्रे मार्केट के अनुसार इसके 5.26% प्रीमियम पर लिस्ट होने की उम्मीद थी। ऐसे में इस आईपीओ की लिस्टिंग ग्रे मार्केट के भाव के मुकाबले कुछ ज्यादा पर हुई।
अभी क्या है स्थिति?
अभी इस शेयर की कीमत करीब 106 रुपये है। ऐसे में इसने लिस्टिंग के बाद भी निवेशकों को फायदा दिया है। इसकी कीमत में करीब 1.31 फीसदी का उछाल आया है।