भोपाल l बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष रणवीर पटेरिया, प्रदेश अध्यक्ष अमरीश राय और पूर्व संयोजक रघुनंदन शर्मा के नेतृत्व में बजरंग सेना के महानगर भोपाल के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के सामने फिल्म आदिपुरूष के डायलॉग राइटर मनोज मंुतशिर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर मुंतशिर का पुतला दहन किया।
श्री राय ने कहा कि भगवान राम जी और भगवान हनुमान जी हम सबके आराध्य देव है और भगवान हनुमान जी का अपमान और भगवान मानने से इनकार किया जाना कुत्सित और ओछी मानसिकता का परिचायक है, फिल्म आदिपुरूष पर प्रतिबंध लगाया जाये और मंुतशिर के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाये।
इस अवसर पर बजरंग सेना के पदाधिकारियों ने प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कहा कि सरकार भविष्य मंे इस तरह की फिल्मों पर अंकुश लगाये, ताकि दुराचारी प्रवृति के लोगों को सबक मिल सके जिससे समाज में अच्छा संदेश जाये।
पुतला दहन कार्यक्रम में बजरंग सेना एवं कांग्रेस के पदाधिकारी जाहर सिंह लोधी, राकेश ग्वाला, पर्वत सिंह, राहुल सिंह राठौर, अजय पटेल, रामशंकर मिश्रा, यशवंत राजपूत, विशाल सिंह, सुधीर राय, आशीष सेन सहित बड़ी संख्या में बजरंग सेना के कार्यकर्ता उपस्थित थे।