Select Date:

सुभाष नगर पटरी पर हुआ एक्सीडेंट, देरी से पहुंची एंबुलेंस:108 का 18 मिनट है रिस्पांस टाइम

Updated on 16-03-2025 12:53 PM

भोपाल के सुभाष नगर फाटक पर शुक्रवार रात करीब 9 बजे एक हादसा हुआ, जिसमें 10 साल का बच्चा ट्रेन की चपेट में आ गया। इस दुर्घटना में उसका हाथ शरीर से अलग हो गया। घटना के तुरंत बाद मौके पर मौजूद लोगों ने 108 एम्बुलेंस को बुलाने के लिए फोन किया, लेकिन एम्बुलेंस को पहुंचने में एक घंटे से अधिक का समय लग गया, जिससे लोगों में आक्रोश देखने को मिला।

होली के दौरान भोपाल में 66 सड़क दुर्घटनाएं दर्ज की गई थीं, जबकि इससे एक दिन पहले, 13 मार्च को, शहर में 28 सड़क हादसे हुए थे। संभवतः इसी कारण 108 सेवा पर अधिक दबाव था।

लोगों का आरोप- कॉल वेटिंग पर डाल दी गई

प्रत्यक्षदर्शी अब्दुल ने बताया कि हादसा रात 9:10 बजे हुआ। उन्होंने और अन्य लोगों ने 108 एम्बुलेंस को कॉल किया, लेकिन कॉल वेटिंग पर डाल दी गई। वहीं, मौके पर मौजूद अरबाज ने कहा कि उन्होंने खुद 108 नंबर पर कॉल किया, लेकिन 15 मिनट तक लाइन पर ही रखा गया।

इस दौरान घायल युवक बार-बार आत्महत्या करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन वहां मौजूद लोगों ने उसे रोकने की पूरी कोशिश की। एम्बुलेंस के देर से पहुंचने पर लोगों ने नाराजगी जताई।

घायल बच्चे की हालत गंभीर

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तुरंत घायल को हमीदिया अस्पताल पहुंचाया। घायल की पहचान 10 वर्षीय छोटू यादव के रूप में हुई है, जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि वह वहां क्या कर रहा था। बच्चे से बातचीत के बाद ही यह पता चल सकेगा कि वह रेलवे ट्रैक पर क्यों गया था।

देरी की वजह से उठे सवाल

भोपाल शहर में 108 एम्बुलेंस सर्विस का औसत रिस्पांस टाइम 18 मिनट का है, लेकिन इस घटना में एम्बुलेंस को आने में एक घंटे से अधिक का समय लगा। जानकारी के मुताबिक, एमपी नगर थाना क्षेत्र में आमतौर पर 24 घंटे 108 एम्बुलेंस मौजूद रहती है, लेकिन इस मामले में एम्बुलेंस हमीदिया अस्पताल से भेजी गई, जिससे अधिक समय लगा।

होली पर बढ़े हादसे, एक दिन में 135% इजाफा

इस साल भोपाल में होली सड़क हादसों के लिहाज से बेहद खतरनाक साबित हुई। 12 और 13 मार्च की तुलना में 14 मार्च को दुर्घटनाओं में 135% की बढ़ोतरी दर्ज की गई। आंकड़ों के मुताबिक, 12 मार्च को भोपाल में 18 सड़क हादसे हुए थे, जबकि 13 मार्च को यह संख्या बढ़कर 28 हो गई, लेकिन होली के दिन, 14 मार्च को, दुर्घटनाओं की संख्या अचानक बढ़कर 66 पहुंच गई।

'कॉलर ने खुद काटा फोन, दूसरी बार मिलाते ही भेजी एंबुलेंस'

108 एंबुलेंस सेवा के सीनियर मैनेजर तरुण सिंह परिहार ने बताया कि आपके द्वारा बताए गए मामले की जांच की गई है। जांच में पाया गया कि कॉलर ने एक बार कॉल किया था, जिसे कॉल सेंटर अधिकारी ने वेटिंग पर रखा, ताकि नजदीकी एंबुलेंस भेजी जा सके। हालांकि, बातचीत के दौरान कॉलर ने खुद ही कॉल काट दिया। इसके बाद कॉल सेंटर ने दोबारा कॉल करने का प्रयास किया, लेकिन संपर्क नहीं हो सका।

दूसरी बार कॉल मिलाने पर तुरंत एंबुलेंस भेजी गई, जिसने समय पर पहुंचकर घायल को अस्पताल पहुंचाया। उन्होंने बताया कि होली के दिन सड़क दुर्घटनाओं के मामले आम दिनों की तुलना में काफी अधिक थे, लेकिन 108 एंबुलेंस सेवा ने समय पर पहुंचकर मरीजों को अस्पताल पहुंचाने में सहायता की।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 08 May 2025
पुरुषों में यौन दुर्बलता और संबंधित अंग संबंधी बीमारियों के इलाज में अब एक नई, वैज्ञानिक और गैर पारंपरिक तकनीक सामने आई है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) भोपाल में…
 08 May 2025
ऑपरेशन सिंदूर कामयाब होने पर मध्यप्रदेश में आज भी जश्न का माहौल है। पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक को लेकर गुरुवार को कई शहरों में सेना के समर्थन में प्रदर्शन किए…
 08 May 2025
भोपाल के बार, होटल, रेस्टोरेंट और ढाबों में बुधवार देर रात आबकारी विभाग की टीमों ने बड़ी कार्रवाई की। 4 टीमें मैदान में उतरीं और एक दर्जन से अधिक स्थानों…
 08 May 2025
भोपाल के पटेल नगर के लोगों ने पानी, सड़क और स्ट्रीट लाइट जैसी सुविधाएं नहीं मिलने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। ये कॉलोनी 63 साल पहले साल 1962 में…
 08 May 2025
भोपाल के सूखी सेवनिया इलाके में बुधवार शाम एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान अमर अहिरवार (32) के रूप में हुई है, जो नगर निगम…
 08 May 2025
महाराष्ट्र के मालेगांव ब्लास्ट मामले में फैसला टल गया है। गुरुवार को एनआईए की स्पेशल कोर्ट ने मुंबई हाईकोर्ट से दोषियों को सजा सुनाने के लिए 31 जुलाई तक का…
 08 May 2025
दुर्ग जिले के भिलाई शहर में बुधवार शाम 7.30 बजे से 15 मिनट तक ब्लैकआउट रहा। इस दौरान लोगों ने घरों-दुकानों और दफ्तरों की लाइट बंद रखीं। सड़कों पर गाड़ियों…
 08 May 2025
भोपाल। हिंदू लड़कियों से पहचान बढ़ाना, दुष्कर्म करना, वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल कर बहन, सहेली और रिश्तेदारों से दोस्ती करना। इसके बाद इन सभी को आपराधिक गैंग को सप्लाई करना, जो…
 08 May 2025
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश पुराने जल स्त्रोतों को सहेजने, नया जीवन देने और किसानों को सिंचाई व पीने के लिए नलकूप, कुओं से पर्याप्त मात्रा में…
Advertisement