Select Date:

कांग्रेस सरकार आने पर 500 में गैस सिलेण्डर मिलेगा: कमलनाथ

Updated on 22-06-2023 02:28 PM
भोपाल l  हमारा प्रदेश एक चौपट प्रदेश बन गया है, चौपट सरकार चल रही है और चौपट राज है। प्रदेश की हर व्यवस्था चौपट है। चौपट कृषि व्यवस्था, चौपट रोजगार व्यवस्था, चौपट भर्ती व्यवस्था, चौपट शिक्षा व्यवस्था, चौपट स्वास्थ्य व्यवस्था, चौपट नर्सिंग कॉलेज, चौपाट उद्योग धंधे, चौपट अर्थव्यवस्था, चौपट नदियां, हर क्षेत्र में व्यवस्थाएं चौपट हो गई हैं और अभी हाल ही में हुआ महाकाल का घोटाला, इस खोखली सरकार ने महाकाल लोक के निर्माण में भी खोखली मूर्तियां बनाई और वह मूर्तियां जिस प्रकार खंडित हुई उससे भ्रष्टाचार की पोल खुल गई जिससे पूरे देश में हमारा प्रदेश कलंकित हुआ है। भाजपा ने महाकाल को भी नहीं छोड़ा। भारतीय जनता पार्टी के राज में हमारे तीर्थ स्थल भी सुरक्षित नहीं है, 2028 में होने वाले सिंहस्थ क्षेत्र की भूमि को किस प्रकार से अपने चहेते लोगों को एलॉट कर दिया गया, भूमि का डायवर्सन कर दिया गया, जमीनों का लैंड यूज चेंज कर दिया गया ऐसे ऐसे घोटाले धर्म के नाम पर किए गए। कांग्रेस की सरकार आने पर 500 रू में गैस सिलेण्डर, 1500 रू. प्रत्येक महिला को, पुरानी पेंशन बहाली, 100 यूनिट माफ और 200 यूनिट पर बिजली हाफ, किसानों की फिर से कर्जमाफी और ओबीसी वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण दिया जायेगा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने आज मालवा की पवित्र माटी को प्रणाम करते हुए भगवान बजरंगबली एवं भगवान भोलेनाथ को प्रणाम करते हुए शाजापुर जिले के शुजालपुर में आयोजित कांग्रेस की विशाल जनसभा को संबोधित करते हुये यह बातें कहीं। 
श्री कमलनाथ ने कहा कि जिस प्रकार आज हमारा प्रदेश और हमारा शाजापुर ज़िला भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में चौपट राज हो चुका है, यह भाजपा के 18 वर्षों के कुशासन को बखूबी बयां कर रहा है। उन्होंने कहा कि हर चुनाव के अपने मायने होते हैं। आने वाले 5 माह बाद जो चुनाव हैं, वह हमारे शाजापुर के भविष्य का और हमारे अकोदिया क्षेत्र के विकास का तो फैसला करेगा ही परंतु यह चुनाव मध्यप्रदेश के भविष्य का फैसला भी करेगा। भारत की संस्कृति जो भारत की पहचान है, उसको आज बचाने की आवश्यकता है, हमारी संस्कृति तो जोड़ने की संस्कृति है हम दिल जोड़ते हैं संबंध जोड़ते हैं, रिश्ता जोड़ते हैं। आज हम देख रहे हैं मणिपुर में क्या हो रहा है आदिवासी और गैर आदिवासियों के बीच में विवाद तमिलनाडु में तमिल भाषी विवाद,  खालिस्तान का विवाद, यह कहां घसीटा जा रहा है हमारे देश को?
श्री कमलनाथ ने कहा कि 15 सालों बाद हमारी सरकार प्रदेश में आई, कौन सी चुनौती हमारे सामने नहीं थी? फिर भी हमने संकल्प लिया कृषि क्षेत्र में नई क्रांति लाने का। हमने पहली किश्त में प्रदेश भर के 27 लाख किसानों का कर्जा माफ किया, जिसमें से 92 हजार किसानों का अकेले शाजापुर जिले में कर्जा माफ किया, कांग्रेस की सरकार में हमने 100 में 100 यूनिट बिजली दी, 1000 गौशालाएं बनाई, माताओं बहनों की पेंशन को बढ़ाने का काम किया। हमने अपनी सरकार के दौरान अपनी नीति और नियत का परिचय दिया और हमें किसी का सर्टिफिकेट लेने की आवश्यकता नहीं हमारी प्रदेश की जनता इस बात की गवाह है। 
श्री कमलनाथ ने कहा कि मैं तो शिवराज सिंह जी से पूछना चाहता हूं आखिर आपने प्रदेश को दिया क्या है, आपने महंगाई दी, आपने बेरोजगारी दी, भ्रष्टाचार दिया, आपने भर्ती घोटाले दिए, माफिया राज दिया, बाल अपराध दिया, आपने आदिवासियों पर अत्याचार दिया और आपने घर-घर शराब दी।
श्री कमलनाथ ने कहा कि सबसे ज्यादा चिंता मुझे प्रदेश के नौजवान की है, प्रदेश में आज 40 लाख पंजीकृत बेरोजगार हैं, युवाओं का रजिस्ट्रेशन पर से विश्वास उठ गया है और उन्होंने अपना रजिस्ट्रेशन तक करवाना बंद कर दिया है। आज प्रदेश का लगभग एक करोड़ युवा नौजवान बेरोजगार भटक रहा है। हमारे बुजुर्गों ने तो अपना जीवन काट लिया, परंतु अब चुनौती इन नौजवानों के भविष्य को संवारने की है। प्रदेश में निवेश आए किस प्रकार हम रोजगार के अवसर प्रदान करें यह हमारे सामने बड़ी चुनौती है। 
श्री कमलनाथ ने कहा कि आजकल तो शिवराज जी की भूमि पूजन मशीन बहुत चल रही है, जहां जाओ वहां एक नया भूमि पूजन, वहां एक नई घोषणा। आजकल तो नारियल लेकर साथ में चल रहे हैं, जहां जाते हैं वहां शिलान्यास कर देते हैं, इनको आज 18 वर्षों बाद बहनों की याद आ रही है, कर्मचारियों की याद आ रही है। 
श्री कमलनाथ ने कहा कि हम मध्य प्रदेश को एक नई दिशा देने का कार्य करेंगे। हमने कहा है कि हम माताओं बहनों को गैस सिलेंडर 500 में देंगे, 1500 रू. प्रतिमाह प्रत्येक महिला को देंगे, बिजली 100 यूनिट माफ और 200 यूनिट हाफ, किसानों की कर्ज माफी जो अधूरी रह गई थी उसे दोबारा शुरू करके कृषि क्षेत्र में एक नई क्रांति लाने का कार्य हम करेंगे, पुरानी पेंशन बहाली की जायेगी, युवाओं को रोजगार और पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण दिया जायेगा। यह आप सबको मेरा वचन है। यदि आप सब ने अपनी कमर कस ली तो शाजापुर का झंडा मध्यप्रदेश की विधानसभा में शान से लहराएगा।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामनिवास रावत, सज्जन सिंह वर्मा, हुकुम सिंह कराड़ा, महेंद्र जोशी, विधायक कुणाल चौधरी, योगेंद्र सिंह बंटी बना ने भी जनसभा को संबोधित किया। इस अवसर पर रचना जैन, मेघा परमार सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन और आम नागरिक उपस्थित थे।

श्रीमान संपादक महोदय   मीडिया विभाग 
ससम्मान प्रकाशनार्थ      मप्र कांग्रेस कमेटी

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 16 March 2025
भोपाल के बावड़िया कला में इस साल भी होली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। कुशवाहा एकता मंच के सदस्यों ने तीन दिन तक रंग, पिचकारी और संगीत के साथ…
 16 March 2025
मध्यप्रदेश के मऊगंज जिले में आदिवासी परिवार के हमले में एक एएसआई की मौत हो गई। तहसीलदार के हाथ-पैर तोड़ दिए। टीआई समेत 10 पुलिसकर्मी घायल हैं। गांव में धारा…
 16 March 2025
प्रदेश की 32 यूनिवर्सिटी में कुलगुरु की नियुक्ति सवालों के घेरे में है। इनमें से 15 में प्रभारी कुलगुरु नियुक्त किए गए हैं। इन्हें पद से हटाने के लिए मध्‍यप्रदेश…
 16 March 2025
आरटीओ के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के सहयोगी चेतन सिंह गौर की इनोवा कार में मिले 11 करोड़ रुपए कैश और 52 किलो सोने को अब आयकर विभाग सरकारी खजाने…
 16 March 2025
भोपाल के सुभाष नगर फाटक पर शुक्रवार रात करीब 9 बजे एक हादसा हुआ, जिसमें 10 साल का बच्चा ट्रेन की चपेट में आ गया। इस दुर्घटना में उसका हाथ…
 16 March 2025
नेशनल मेडिकल काउंसिल (NMC) के नए नियमों के तहत अब मेडिकल कॉलेजों में सीटी स्कैन और एमआरआई जांच का संचालन अस्पताल प्रबंधन को ही करना होगा। इसी के तहत गांधी…
 16 March 2025
राजधानी भोपाल की 1283 लोकेशन पर एवरेज 18% तक कलेक्टर गाइडलाइन दरें बढ़ाने का प्रस्ताव है। 19 मार्च की शाम तक दावे-आपत्ति लिए जाएंगे और 1 अप्रैल से प्रॉपर्टी की…
 16 March 2025
भोपाल। रंग डालने पर पिकअप वाहन के चालक ने युवक को कुचल दिया। युवक पिकअप वाहन के अगले पहिए और बंफर के बीच फंसकर 200 मीटर तक उसको घसीटता चला गया।…
 16 March 2025
भोपाल। मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में गर्मी के तीखे तेवर के बीच बादल छाने लगे हैं। मौसम विभाग ने आज ग्वालियर, चंबल और उज्जैन संभाग में बारिश के आसार हैं।…
Advertisement