गरुड़ कंस्ट्रक्शन का आईपीओ 8.63% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ, शिव टेक्सकेम ने भी भर दी झोली
Updated on
15-10-2024 12:11 PM
नई दिल्ली: मंगलवार को शेयर मार्केट में दो आईपीओ लिस्ट हुए। इसमें मेन बोर्ड से गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग (Garuda Construction and Engineering) और एसमएमई बोर्ड से शिव टेक्सकेम (Shiv Texchem Ltd) का आईपीओ शामिल है। दोनों आईपीओ की धमाकेदार लिस्टिंग हुई। गरुड़ कंस्ट्रक्शन का आईपीओ BSE पर 8.63% प्रीमियम के साथ और शिव टेक्सकेम का आईपीओ 44% प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ। ऐसे में दोनों आईपीओ ने निवेशकों को लिस्टिंग पर ही प्रॉफिट दे दिया।
लिस्टिंग के बाद तेजी से बड़ा गरुड़ का शेयर
गरुड़ कंस्ट्रक्शन के शेयर में लिस्टिंग के बाद तेजी देखी गई। इसका आईपीओ प्राइज 95 रुपये था। बीएसई पर इसकी लिस्टिंग 8.63% प्रीमियम के साथ 103.20 रुपये पर हुई। लिस्टिंग के बाद इसमें तेजी देखी गई और कुछ ही देर में यह 109.78 रुपये तक पहुंच गया। हालांकि बाद में इसमें मुनाफावसूली भी देखी गई। ऐसे में यह गिरकर 100.30 रुपये तक आ गया। बाद में इसकी कीमत फिर से बढ़ गई। ऐसे में लिस्टिंग के बाद इसमें उतार-चढ़ाव देखने को मिला।
तीन गुना से ज्यादा हुआ था सब्सक्राइब
इस आईपीओ को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। यह आईपीओ 8 अक्टूबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और 10 को बंद हुआ था। इन तीन दिनों में इसे 3 गुने से ज्यादा सब्सक्राइब किया गया था। ग्रे मार्केट में भी इस शेयर की स्थिति ठीक थी। ग्रे मार्केट के अनुसार इसके 5.26% प्रीमियम पर लिस्ट होने की उम्मीद थी।
शिव टेक्सकेम के आईपीओ का जबर्दस्त रिटर्न
मंगलवार को एसएमई सेगमेंट से शिव टेक्सकेम के आईपीओ ने लिस्टिंग पर निवेशकों को जबर्दस्त रिटर्न दिया। इस आईपीओ की प्राइज 166 रुपये था। इसकी लिस्टिंग 44 फीसदी प्रीमियम के साथ 239 रुपये पर हुई। लिस्टिंग के बाद इसका रिटर्न 50 फीसदी से ज्यादा हो गया और इसकी कीमत 250 रुपये को पार कर गई। हालांकि एक समय इसकी कीमत गिरकर 227.05 रुपये पर भी आ गई थी। लेकिन बाद में इसमें सुधार आ गया।
कैसी थी ग्रे मार्केट में स्थिति?
इस आईपीओ को ग्रे मार्केट में भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। ग्रे मार्केट में इसका जीएमपी 44.58% तक पहुंच गया था। हालांकि बाद में यह गिरकर करीब 40 फीसदी पर आ गया था। इसके बाद यही रहा। ऐसे में देखा जाए तो इस आईपीओ की ग्रे मार्केट में भाव के आसपास ही लिस्टिंग हुई है।
नई दिल्लीः सरकार ने साइबर सिक्योरिटी बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए हैं। दूरसंचार विभाग (DoT) ने टेलीकॉम साइबर सिक्योरिटी नियमों को अधिसूचित किया है। इनके तहत केंद्र सरकार अपनी किसी…
नई दिल्ली: प्याज की कीमतों पर काबू पाने के लिए पहली बार नासिक से दिल्ली, लखनऊ, गुवाहाटी सहित देश के प्रमुख शहरों में ट्रेन से प्याज भेजने के साथ केंद्र सरकार…
नई दिल्ली: अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर अडानी के खिलाफ अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग (एसईसी) ने नोटिस (समन) जारी किया है। इसमें दोनों को 21 दिनों के…
नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश में ऊना जिले के बंगाणा गांव के 23 वर्षीय अंकुश बरजाता ने कम उम्र में ही बिजनेस में बड़ी कामयाबी हासिल कर ली है। उन्होंने लाखों की…
नई दिल्ली: स्थानीय शेयर बाजार में गुरुवार को गिरावट आई थी। उद्योगपति गौतम अडानी पर रिश्वत देने और धोखाधड़ी के अमेरिका में आरोपों के बीच समूह की कंपनियों के शेयरों में…
नई दिल्ली: अमेरिका और चीन के बीच होने वाले ट्रेड वॉर से भारत पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। गोल्डमैन सैक्स की रिपोर्ट में यह भविष्यवाणी की गई है। रिपोर्ट में बताया…
नई दिल्ली: धोखाधड़ी और रिश्वत देने के आरोपों में घिरे गौतम अडानी की नेटवर्थ को भी काफी नुकसान हुआ है। वह फोर्ब्स की रियल टाइम नेटवर्थ लिस्ट में नीचे आ गए…