जबलपुर। जबलपुर के नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में बाथरूम के कमोड के पास लगे नल के पानी से खाना पकाया जा रहा था। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो 6 फरवरी का बताया जा रहा है।
वायरल हो रहे इस वीडियो को लेकर मेडिकल कॉलेज के डीन डॉक्टर नवनीत सक्सेना का कहना है कि उस पानी से सिर्फ बर्तन धोए गए थे। जो वीडियो वायरल हो रहा है उसकी जानकारी ली जा रही है। मेडिकल कॉलेज में 6 फरवरी को वार्षिक कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया था।
कॉन्फ्रेंस में आए डॉक्टरों के लिए बना खाना
6 फरवरी को मेडिकल कॉलेज के न्यू एकेडमिक ब्लॉक में वार्षिक कॉन्फ्रेंस आईएसएसपी से जुड़ा एक कार्यक्रम हुआ था। जिसमें की स्वास्थ्य विभाग से जुड़े कई अधिकारी और डॉक्टर शामिल हुए थे। यहां उनके लिए खाना भी बनाया गया था। जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसे लेकर दावा किया जा रहा है कि खाना बाथरूम के लिए उपयोग किए जाने वाले पानी से बनाया गया।
इस एक दिनी कांफ्रेंस में बड़ी संख्या में जिले व आसपास के ब्लॉक से डॉक्टर शामिल हुए थे। भोजन बनाने में बाथरूम के पानी के उपयोग से अनभिज्ञ इन डॉक्टरों ने भोजन भी किया और लजीज व्यंजन की तारीफ भी की। गनीमत रही कि इस दौरान किसी चिकित्सक को स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या सामने नहीं आई।
जो डॉक्टर दूसरों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हैं और हमेशा स्वच्छ पानी के उपयोग की सलाह देते हैं। उनका ही खाना टायलेट के नल के पानी से बनाया गया था।