Select Date:

एकनाथ शिंदे गुट के विरोध के बावजूद अजित पवार को वित्त विभाग, जानें कैसे फायदे में है NCP

Updated on 14-07-2023 01:42 PM
मुंबई: मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के बीच वर्षा बंगले पर करीब डेढ़ घंटे तक बैठक हुई। इसमें व‍िभागों के बंटवारे को लेकर चर्चा हुई। शिवसेना और बीजेपी के कुछ मंत्रियों के व‍िभागों में बदलाव की संभावना है। कहा जा रहा है क‍ि शिवसेना का कृषि व‍िभाग और बीजेपी का ग्रामीण विकास व‍िभाग पवार गुट के पास जाएगा। इसके अलावा माना जा रहा है कि वित्त और नियोजन व‍िभाग और एक अन्य महत्वपूर्ण व‍िभाग भी पवार गुट को मिलेगा। इस विभाग से पवार गुट को शहरी इलाकों पर अपनी पकड़ मजबूत करने और घरों तक पहुंचने में मदद मिलने की संभावना है।

सूत्रों की माने तो पोर्टफोलियो बंटवारे में वित्त, योजना, को-ऑपरेटिव और कृषि व‍िभाग एनसीपी के अजीत पवार गुट को दिया जाना पक्‍का हो गया। इसकी घोषणा जल्द ही की जाएगी। यहां अहम बात यह है क‍ि शिंदे गुट के विधायक भरत गोगावले और प्रहार पार्टी के विधायक बच्चू कडू के नेतृत्व में श‍िवसेना विधायकों ने अज‍ित पवार का कड़ा विरोध किया था। इन्होंने शिकायत की थी कि जब अजित तत्कालीन वित्त मंत्री थे तो उन्होंने उनके लिए बजट रोक दिया था। यही वह कारण थे ज‍िसके चलते एमवीए सरकार और उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली सरकार ने इन्‍हें बाहर निकलना पड़ा था।

ब‍िना क‍िसी व‍िवाद के कैसे हुआ सब कुछ?
एनसीपी सूत्रों ने कहा कि अजित के गुट के आने और शिंदे-फडणवीस सरकार में शामिल होने से पहले ही व्यवस्था तैयार कर ली गई थी। सीएम एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली श‍िवसेना अजित के खेमे में आने के लिए जरूरी नए सत्ता-समीकरण पर सहमत हो गई है। इस बात पर जोर देते हुए कि सब कुछ सुचारू रूप से हो गया और इन दावों पर हंसते हुए कि कुछ भी अंतिम रूप नहीं दिया गया था और कुर्सी को लेकर खींचतान थी। एनसीपी सूत्रों ने पूछा क‍ि क्या आपको लगता है कि हमने इतना बड़ा फैसला लिया और बिना किसी झगड़े के एक नए गठबंधन में शामिल हो गए। इसमें शामिल सभी प्रासंगिक मुद्दे क्या हैं?

18 जुलाई को एनडीए की बैठक
दरअसल उन्होंने 18 जुलाई को दिल्ली में बुलाई गई एनडीए बैठक में एनसीपी की भागीदारी की भी पुष्टि की। अजीत और प्रफुल्ल पटेल एनसीपी का प्रतिनिधित्व करेंगे जो कि बीजेपी के साथ उनके गठबंधन को मजबूत करने का प्रतीक होगा। लेकिन आगे कैबिनेट विस्तार पर अनिश्चितता अभी भी जारी है। जहां सीएम शिंदे तत्काल विस्तार के इच्छुक हैं, वहीं बीजेपी का विचार है कि यह 17 जुलाई से शुरू होने वाले राज्य विधानमंडल के मानसून सत्र के बाद होना चाहिए।

कुछ व‍िभागों के बंटवारे पर आज लगेगी मुहर
फडणवीस ने बुधवार को कहा था कि वित्त और योजना विभागों के आवंटन को लेकर विवाद है। वर्तमान में उनके पास मौजूद दोनों मुद्दों को सौहार्दपूर्ण ढंग से हल कर लिया गया है। एनसीपी के एक नेता के अनुसार, यह प्रस्ताव कई बैठकों के बाद हुआ, जिसमें शिंदे, फड़नवीस और एनसीपी के अजित पवार, सुनील तटकरे और प्रफुल्ल पटेल मौजूद थे। बीजेपी, शिवसेना और अजित के एनसीपी गुट के बीच कुछ अन्य विभागों के बंटवारे पर फैसला शुक्रवार को लिया जाएगा।

एनसीपी में जाने वाले व‍िभाग अभी क‍िसके पास?

सहकारिता विभाग वर्तमान में बीजेपी के अतुल सावे के पास है और कृषि विभाग शिवसेना के अब्दुल सत्तार के पास है। नेता ने कहा क‍ि विभागों का बंटवारा एक बार में नहीं किया जाएगा। सीएम कई विभाग अपने पास रखेंगे, ताकि जब भी कैबिनेट का और विस्तार हो तो वह मौजूदा कैबिनेट सदस्यों को परेशान किए बिना कुछ विभाग छोड़ दें। पार्टी की ओर से अजित को वित्त मंत्री के रूप में स्वीकार करने पर सहमति जताने पर सेना के एक विधायक ने कहा क‍ि हमने अजित पवार के विरोध में ठाकरे के नेतृत्व वाली सरकार छोड़ दी, इसलिए हमने सीएम से नए सिरे से विचार करने को कहा था।

व‍िभागों के बंटवारे पर अज‍ित का रुख अलग
खबरों के मुताबिक, विभागों के बंटवारे को लेकर अजित ने अलग रुख अपनाया, क्योंकि जब वह सरकार में शामिल होने के मुद्दे पर बातचीत कर रहे थे तो उन्होंने विभागों की सूची शिंदे और फडणवीस को दे दी थी। उन्होंने बताया कि बीजेपी नेतृत्व के हस्तक्षेप के बाद मामला सुलझ गया।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 12 May 2025
नई दिल्ली I राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय बौद्ध संघ नई दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष भंते संघप्रिय राहुल जी के सानिध्य में दिल्ली जनपथ स्थित “अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर” में  बड़े धूमधाम…
 11 May 2025
भविष्य में भारत पर होने वाला हर आतंकी हमला एक्ट ऑफ वॉर युद्ध का कारण या युद्ध की शुरुआत माना जाएगा। सरकार के टॉप सोर्स के हवाले से न्यूज एजेंसी…
 11 May 2025
भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर का ऐलान होने के बाद हरियाणा में हालात सामान्य होने लगे हैं। शनिवार रात अंबाला और हिसार को छोड़कर किसी जिले में ब्लैकआउट नहीं…
 11 May 2025
भारत और पाकिस्तान के बीच हुए संघर्ष विराम के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि युद्ध विराम हो या न हो, भारत को पहलगाम आतंकी हमले के लिए जिम्मेदार लोगों…
 11 May 2025
बिजनौर: उत्तर प्रदेश के बिजनौर में गुलदार का आतंक जारी है। एक किसान मोहम्मद इकबाल ने अपने साहस और सूझबूझ से एक खतरनाक गुलदार को जिंदा पकड़ लिया। इस दौरान गुलदार…
 11 May 2025
जालौन: उत्तर प्रदेश के जालौन में एक झूठे दावे के साथ शुरू हुई यह फर्जी कॉल पुलिस प्रशासन के लिए बड़ी मुसीबत बन गई। एक अज्ञात व्यक्ति ने जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र…
 11 May 2025
भारत-पाकिस्तान के बीच जारी जंग को लेकर विदेश मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय की शनिवार को 4 बार प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई। विदेश मंत्रालय ने सुबह 10.45 बजे कॉन्फ्रेंस की थी। इसमें…
 10 May 2025
नई दिल्ली : भारत-पाकिस्तान के बीच अब युद्विराम हो गया है I इसकी जानकारी देते हुए विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि आज दोपहर 3.35 बजे दोनों देशों के DGMO…
 10 May 2025
26/11 मुंबई आतंकी हमलों के मुख्य साजिशकर्ता तहव्वुर राणा को शुक्रवार को NIA रिमांड से पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया। NIA की विशेष अदालत ने तहव्वुर को 6…
Advertisement