फेड रिजर्व ने घटाई ब्याज दर, शेयर बाजार में दिखाई दे सकती है तेजी, जानें और क्या पड़ेगा असर
Updated on
19-09-2024 11:02 AM
नई दिल्ली: अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में कटौती का ऐलान कर दिया है। ऐलान दो दिन की बैठक के बाद बुधवार को लिया गया। ब्याज दरों में 50 बेसिस पॉइंट की कमी की गई है। मार्च 2020 के बाद पहली बार ब्याज दरों में कमी की गई है। अमेरिका ब्याज दरों में कमी का असर गुरुवार को भारत समेत दुनिया के शेयर बाजार में दिखाई देगा। माना जा रहा है कि इससे शेयर मार्केट में तेजी आ सकती है। इस कटौती से पहले फेड रिजर्व की दरें 5.25 से 5.5 फीसदी के बीच थीं जो 23 साल में सबसे ज्यादा रहीं। ब्याज दरों में कमी की घोषणा के बाद नई ब्याज दर 4.75 से 5 फीसदी के बीच हो गई हैं। महंगाई के बीच अमेरिकी केंद्रीय बैंक पर ब्याज दरें कम करने का दबाव भी था।
शेयर बाजार पर क्यों पड़ेगा असर?
फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में कटौती का सीधा मतलब है कि अमेरिका में सरकारी बॉन्डों पर भी ब्याज दरों में कमी आएगी। ऐसा होने पर निवेशक अपना पैसा बॉन्ड में लगाने की बजाय शेयर बाजार में लगाना पसंद करेंगे। इस समय भारत की शेयर मार्केट ने दुनियाभर के निवेशक काफी रकम निवेशक कर रहे हैं। ब्याज दरें कम होने से भारतीय शेयर मार्केट में विदेशी निवेश बढ़ सकता है, जिससे मार्केट में तेजी आएगी।
विदेशियों को भाया भारतीय शेयर मार्केट
विदेशियों को भारतीय शेयर बाजार जमकर भा रहा है। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई ) ने पिछले हफ्ते 16,800 करोड़ रुपये से अधिक की भारतीय इक्विटी खरीदी। इससे सितंबर में कुल निवेश 27,856 करोड़ रुपये हो गया। साल 2024 में अब तक भारतीय बाजार में एफपीआई की ओर से किया गया कुल निवेश 70 हजार करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया है।
सोने की कीमत में आएगी तेजी
फेड रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में कमी की घोषणा के बाद सोने की कीमत में तेजी देखने को मिल सकती है। दरअसल, सोने को एक सुरक्षित निवेश के रूप में देखा जाता है। अमेरिकी निवेशक अब सोने में निवेश करना पसंद करेंगे। इससे सोने की मांग बढ़ेगी जिससे इसकी कीमत में भी तेजी आएगी। ऐसे में सोने की कीमत नई ऊंचाई पर पहुंच सकती है।
नई दिल्लीः सरकार ने साइबर सिक्योरिटी बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए हैं। दूरसंचार विभाग (DoT) ने टेलीकॉम साइबर सिक्योरिटी नियमों को अधिसूचित किया है। इनके तहत केंद्र सरकार अपनी किसी…
नई दिल्ली: प्याज की कीमतों पर काबू पाने के लिए पहली बार नासिक से दिल्ली, लखनऊ, गुवाहाटी सहित देश के प्रमुख शहरों में ट्रेन से प्याज भेजने के साथ केंद्र सरकार…
नई दिल्ली: अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर अडानी के खिलाफ अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग (एसईसी) ने नोटिस (समन) जारी किया है। इसमें दोनों को 21 दिनों के…
नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश में ऊना जिले के बंगाणा गांव के 23 वर्षीय अंकुश बरजाता ने कम उम्र में ही बिजनेस में बड़ी कामयाबी हासिल कर ली है। उन्होंने लाखों की…
नई दिल्ली: स्थानीय शेयर बाजार में गुरुवार को गिरावट आई थी। उद्योगपति गौतम अडानी पर रिश्वत देने और धोखाधड़ी के अमेरिका में आरोपों के बीच समूह की कंपनियों के शेयरों में…
नई दिल्ली: अमेरिका और चीन के बीच होने वाले ट्रेड वॉर से भारत पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। गोल्डमैन सैक्स की रिपोर्ट में यह भविष्यवाणी की गई है। रिपोर्ट में बताया…
नई दिल्ली: धोखाधड़ी और रिश्वत देने के आरोपों में घिरे गौतम अडानी की नेटवर्थ को भी काफी नुकसान हुआ है। वह फोर्ब्स की रियल टाइम नेटवर्थ लिस्ट में नीचे आ गए…