अगस्त में इक्विटी म्यूचुअल फंड निवेश में 3% का इजाफा, SIP फ्लो ऑल-टाइम हाई पर
Updated on
11-09-2024 11:21 AM
नई दिल्ली: निवेशकों द्वारा अगस्त में इक्विटी म्यूचुअल फंड में थीम बेस्ड स्कीम्स में अपना निवेश ज्यादा रखने से इनमें 38,239 करोड़ रुपये का निवेश हुआ। असोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के आंकड़ों के अनुसार, जुलाई में दर्ज 37,113 करोड़ रुपये के नेट इनफ्लो से यह तीन प्रतिशत अधिक रहा। लगातार 42 महीने से इक्विटी फंड्स में नेट इनफ्लो जारी है। अगस्त में अब तक किसी भी महीने में मिला दूसरा सबसे अधिक निवेश भी दर्ज किया गया। AMFI के सीईओ वेंकट चालसानी ने कहा कि SIP (सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) से मंथली योगदान अगस्त में बढ़कर 23,547 रुपये के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया, जबकि पिछले महीने यह 23,332 करोड़ रुपये था।
आंकड़ों के अनुसार अगस्त में म्यूचुअल फंड में नेट इनफ्लो 43% घटकर 1.08 लाख करोड़ रुपये रह गया। इसका मुख्य कारण डेट म्यूचुअल फंड इनफ्लो में 62% की गिरावट है। इक्विटी म्यूचुअल फंड में मामूली वृद्धि देखी गई, जबकि सेक्टोरल/थीमैटिक फंड में मामूली गिरावट देखी गई। लार्जकैप फंड में इनफ्लो में सबसे अधिक प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई। कोटक महिंद्रा एएमसी के राष्ट्रीय प्रमुख मनीष मेहता ने कहा, ‘SIP और NFO के इनफ्लो के साथ नेट इनफ्लो उत्साहजनक बना हुआ है।’
आंकड़ों के अनुसार अगस्त में म्यूचुअल फंड में नेट इनफ्लो 43% घटकर 1.08 लाख करोड़ रुपये रह गया। इसका मुख्य कारण डेट म्यूचुअल फंड इनफ्लो में 62% की गिरावट है। इक्विटी म्यूचुअल फंड में मामूली वृद्धि देखी गई, जबकि सेक्टोरल/थीमैटिक फंड में मामूली गिरावट देखी गई। लार्जकैप फंड में इनफ्लो में सबसे अधिक प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई। कोटक महिंद्रा एएमसी के राष्ट्रीय प्रमुख मनीष मेहता ने कहा, ‘SIP और NFO के इनफ्लो के साथ नेट इनफ्लो उत्साहजनक बना हुआ है।’
ELSS और फोकस्ड फंड्स को छोड़कर सभी श्रेणियों में अगस्त में इनफ्लो जारी रहा। ELSS फंड्स और फोकस्ड फंड्स में लगातार पांचवें महीने निकासी जारी रही। अगस्त में, ELSS फंड्स और फोकस्ड फंड्स में क्रमशः 205 करोड़ रुपये और 83 करोड़ रुपये की निकासी हुई। प्रतिशत के लिहाज से, लार्जकैप फंडों में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी देखी गई।
अगस्त में स्मॉलकैप फंड में 3,209 करोड़ रुपये का इनफ्लो हुआ। जुलाई में 630 करोड़ रुपये के इनफ्लो के मुकाबले डिविडेंड यील्ड फंड में सबसे कम 499 करोड़ रुपये का इनफ्लो हुआ, जिससे इस श्रेणी में शुद्ध इनफ्लो में 21% की गिरावट दर्ज की गई।
नई दिल्लीः सरकार ने साइबर सिक्योरिटी बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए हैं। दूरसंचार विभाग (DoT) ने टेलीकॉम साइबर सिक्योरिटी नियमों को अधिसूचित किया है। इनके तहत केंद्र सरकार अपनी किसी…
नई दिल्ली: प्याज की कीमतों पर काबू पाने के लिए पहली बार नासिक से दिल्ली, लखनऊ, गुवाहाटी सहित देश के प्रमुख शहरों में ट्रेन से प्याज भेजने के साथ केंद्र सरकार…
नई दिल्ली: अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर अडानी के खिलाफ अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग (एसईसी) ने नोटिस (समन) जारी किया है। इसमें दोनों को 21 दिनों के…
नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश में ऊना जिले के बंगाणा गांव के 23 वर्षीय अंकुश बरजाता ने कम उम्र में ही बिजनेस में बड़ी कामयाबी हासिल कर ली है। उन्होंने लाखों की…
नई दिल्ली: स्थानीय शेयर बाजार में गुरुवार को गिरावट आई थी। उद्योगपति गौतम अडानी पर रिश्वत देने और धोखाधड़ी के अमेरिका में आरोपों के बीच समूह की कंपनियों के शेयरों में…
नई दिल्ली: अमेरिका और चीन के बीच होने वाले ट्रेड वॉर से भारत पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। गोल्डमैन सैक्स की रिपोर्ट में यह भविष्यवाणी की गई है। रिपोर्ट में बताया…
नई दिल्ली: धोखाधड़ी और रिश्वत देने के आरोपों में घिरे गौतम अडानी की नेटवर्थ को भी काफी नुकसान हुआ है। वह फोर्ब्स की रियल टाइम नेटवर्थ लिस्ट में नीचे आ गए…