आयुष्मान योजना में 70+ के बुजुर्ग दिखा रहे दिलचस्पी, एक हफ्ते में ही 2 लाख से अधिक लाभार्थी जुड़े
Updated on
11-11-2024 12:33 PM
नई दिल्ली: आयुष्मान योजना में जब से 70 साल से उम्र के अधिक के बुजुर्गों को शामिल करना शुरू किया है, इसमें लोगों ने दिलचस्पी दिखानी शुरू कर दी है। नेशनल हेल्थ अथॉरिटी के डेटा के मुताबिक इस योजना के विस्तार के बाद एक हफ्ते में ही इससे 2 लाख से ज्यादा बुजुर्ग जुड़ गए हैं। सबसे ज्यादा बुजुर्ग केरल से जुड़े हैं।
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) के अंतर्गत 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाती है। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना का विस्तार किया था। अब इस योजना का लाभ 70 साल से ज्यादा के बुजुर्ग भी उठा सकते हैं। इस विस्तार को बुजुर्गों में काफी पसंद किया गया है। पीएम मोदी की घोषणा के एक हफ्ते के भीतर ही इस योजना से 70 साल से अधिक आयु के 2.16 लाख से अधिक नए लाभार्थी जुड़ गए हैं।
कौन राज्य है आगे?
अथॉरिटी के पास मौजूद 7 नवंबर तक के डेटा के मुताबिक इस योजना के विस्तार के बाद केरल से सबसे ज्यादा बुजुर्ग जुड़े हैं। इस राज्य से बुजुर्गों के लिए करीब 89,800 कार्ड जारी किए गए हैं।
केरल के बाद मध्य प्रदेश से सबसे ज्यादा बुजुर्ग इस योजना से जुड़े हैं। मध्य प्रदेश से 53 हजार नए लाभार्थी जुड़े हैं। वहीं तीसरा स्थान सबसे ज्यादा जनसंख्या वाले राज्य उत्तर प्रदेश का है। यहां से 47 हजार नए बुजुर्ग लाभार्थी इस योजना से जुड़े हैं।
वहीं सबसे कम संख्या में बुजुर्ग दक्षिणी राज्यों से हैं। इनमें तमिलनाडु, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश शामिल हैं। तमिलनाडु से 3156, तेलंगाना से 3056 और आंध्र प्रदेश से 3488 बुजुर्ग ही एक हफ्ते में इस योजना से जुड़ पाए।
इन राज्यों में नहीं है यह स्कीम
आयुष्मान योजना में दिल्ली और पश्चिम बंगाल शामिल नहीं हैं। दिल्ली की आप सरकार और पश्चिम बंगाल की टीएमसी सरकार ने इस योजना में शामिल होने से मना किया हुआ है। हालांकि पंजाब की आप सरकार ने इस योजना के विस्तारित संस्करण को लागू किया है।
क्या है आयुष्मान योजना?
इस योजना को साल 2018 में पहली बार लॉन्च किया गया। यह दुनिया का सबसे बड़ा स्वास्थ्य बीमा कार्यक्रम है। इस योजना के तहत लोगों को सालाना 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलती है। लाभार्थी किसी भी अस्पताल में जाकर फ्री इलाज करा सकता है। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए PMJAY की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराना होता है।
अगर किसी भी अस्पताल में इलाज से इनकार किया जाता है, तो AB PM-JAY की वेबसाइट पर, 14555 नंबर पर फोन करके, ईमेल, या फैक्स के जरिए शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
नई दिल्लीः सरकार ने साइबर सिक्योरिटी बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए हैं। दूरसंचार विभाग (DoT) ने टेलीकॉम साइबर सिक्योरिटी नियमों को अधिसूचित किया है। इनके तहत केंद्र सरकार अपनी किसी…
नई दिल्ली: प्याज की कीमतों पर काबू पाने के लिए पहली बार नासिक से दिल्ली, लखनऊ, गुवाहाटी सहित देश के प्रमुख शहरों में ट्रेन से प्याज भेजने के साथ केंद्र सरकार…
नई दिल्ली: अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर अडानी के खिलाफ अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग (एसईसी) ने नोटिस (समन) जारी किया है। इसमें दोनों को 21 दिनों के…
नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश में ऊना जिले के बंगाणा गांव के 23 वर्षीय अंकुश बरजाता ने कम उम्र में ही बिजनेस में बड़ी कामयाबी हासिल कर ली है। उन्होंने लाखों की…
नई दिल्ली: स्थानीय शेयर बाजार में गुरुवार को गिरावट आई थी। उद्योगपति गौतम अडानी पर रिश्वत देने और धोखाधड़ी के अमेरिका में आरोपों के बीच समूह की कंपनियों के शेयरों में…
नई दिल्ली: अमेरिका और चीन के बीच होने वाले ट्रेड वॉर से भारत पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। गोल्डमैन सैक्स की रिपोर्ट में यह भविष्यवाणी की गई है। रिपोर्ट में बताया…
नई दिल्ली: धोखाधड़ी और रिश्वत देने के आरोपों में घिरे गौतम अडानी की नेटवर्थ को भी काफी नुकसान हुआ है। वह फोर्ब्स की रियल टाइम नेटवर्थ लिस्ट में नीचे आ गए…