नवरात्र के अवसर पर अधिकतर लोग लहसुन और प्याज का उपयोग नहीं करते हैं। कई घरों में तो नमक का भी उपयोग छोड़ दिया जाता है। इसलिए इस दौरान लहसुन और प्याज की कीमतें घट जाती हैं। लेकिन इस बार नवरात्र में लहुसन और प्याज के दाम भी कम होने के बजाए स्थिर बने हुए हैं। खुदरा मार्केट में प्याज की कीमत करीब 70 रुपये प्रति किलो है जबकि मंडी में प्याज की थोक कीमत 30 से 50 रुपये किलो है। खुदरा बाजार में लहसुन के भाव तो 400 से 500 रुपये किलो है।