Select Date:

उद्योग जगत के लिए तैयार कार्यबल का सृजन शैक्षणिक परिसरों से हो सुनिश्चित : मंत्री श्री परमार

Updated on 25-03-2025 09:19 PM

वर्तमान परिदृश्य में उद्योग जगत, स्किल्ड कार्यबल के अभाव से जूझ रहा है। शैक्षणिक संस्थानों को तकनीक का उपयोग कर उद्योग जगत के लिए स्किल्ड कार्यबल तैयार करने की आवश्यकता है। शैक्षणिक संस्थानों की दीर्घ तपस्या और अथक प्रयासों से स्किल्ड पेशेवरों की कमी को दूर करने में सहायता मिलेगी, जिससे उद्योग जगत को योग्य कर्मियों की आवश्यकता पूरी हो सकेगी। यह बात उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री श्री इन्दर सिंह परमार ने मंगलवार को भोपाल स्थित स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी में, नवाचार एवं उद्यमशीलता की भावना को प्रोत्साहित करने के संदर्भ में आयोजित दो दिवसीय "नवोन्मेष-2025" कार्निवल के शुभारम्भ अवसर पर कही। मंत्री श्री परमार ने नवाचार एवं उद्यमिता के संदर्भ में कार्यक्रम आयोजन के लिए संस्थान परिवार को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। श्री परमार ने कहा कि स्किल्ड समाज निर्माण में संस्थान का यह योगदान, अभिप्रेरक बनेगा।

मंत्री श्री परमार ने कहा कि तकनीकी शिक्षा में हिंदी भाषा में शब्दकोष होना चाहिए, इससे विद्यार्थियों को अपनी मातृभाषा में तकनीकी ज्ञान प्राप्त करने में सुविधाजनक सुलभता होगी। इसके लिए हमें अपनी मातृभाषा पर गर्व का भाव जागृत करने की आवश्यकता है। श्री परमार ने कहा कि विश्व के विभिन्न देशों ने अपनी मातृ-भाषाओं में शिक्षा पद्धति विकसित कर, अपने देश को विश्वमंच पर स्थापित किया है। हमें भी अपने देश को ज्ञान के आधार पर विश्वमंच पर पुनः सिरमौर बनाने के लिए अपनी मातृभाषा में शिक्षा पद्धति विकसित करनी होगी। मंत्री श्री परमार ने वर्तमान परिदृश्य में कृषि क्षेत्र में रासायनिक उत्पादों के उपयोग पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि किसानों के प्रश्नों का समाधान शिक्षा क्षेत्र के माध्यम से ही संभव है। हमें कृषि के क्षेत्र में भारतीय ज्ञान परम्परा के आधार पर, भारतीय दृष्टि से समृद्ध शोध एवं अनुसंधान कर, समाधान-कारक नवाचार करने की आवश्यकता है। हमारी परंपरा में स्थापित वैज्ञानिक दृष्टिकोण पर काम करना होगा, जैसा कि पहले भारत में तक्षशिला और नालंदा जैसे विश्वविद्यालयों में हुआ करता था। श्री परमार ने कहा कि भारत की ज्ञान परम्परा; विज्ञान, चिकित्सा और तकनीकी शिक्षा से समृद्ध रही है। हमें इसे युगानुकुल परिप्रेक्ष्य में पुनः शोधित करके मानव जीवन के लिए उपयोगी बनाना होगा। श्री परमार ने कहा कि यहां जो स्टार्टअप्स आए हैं, वे रोजगार सृजन में अहम भूमिका निभाएंगे। मंत्री श्री परमार ने विश्वास जताते हुए कहा कि स्वतंत्रता के शताब्दी वर्ष 2047 तक भारत पुनः विश्वगुरु बनेगा, इसके लिए हम सभी की सह भागिता आवश्यक है।

मंत्री श्री परमार एवं आईसेक्ट ग्रुप के चेयरमैन एवं कुलाधिपति श्री संतोष चौबे, स्कोप ग्लोबल स्किल विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. सिद्धार्थ चतुर्वेदी, ब्रेनी बियर प्रीस्कूल और एक्टिविटी क्लब चेन की संस्थापक डॉ. पल्लवी राव चतुर्वेदी द्वारा सृजित पेंगुइन पब्लिकेशन द्वारा प्रकाशित पुस्तक 'बिग कंट्री, लिटिल बिजनेस' का विमोचन किया।

दो दिवसीय इनोवेशन कार्निवल अटल इंक्यूबेशन सेंटर-रवींद्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय, स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी एवं आईसेक्ट ग्रुप के तत्वावधान में आयोजित किया गया है। इस कार्निवल का उद्देश्य उद्यमिता, रचनात्मकता और प्रौद्योगिकी-संचालित समाधानों को बढ़ावा देना है।

इस अवसर पर आईसेक्ट ग्रुप की निदेशक डॉ अदिति चतुर्वेदी वत्स, एआईसी-आरएनटीयू के निदेशक डॉ. नितिन वत्स एवं रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो आर.पी. दुबे सहित विभिन्न उद्यमी, उद्योगजगत के लीडर्स, निवेशक, प्राध्यापक, विद्यार्थी, शोधार्थी एवं अन्य विद्वतजन उपस्थित थे। स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी के कुलगुरु डॉ. विजय सिंह ने आभार व्यक्त किया।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 07 May 2025
गरियाबंद। सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत आज जिले के मैनपुर विकासखंड के ग्राम अमलीपदर में समाधान शिविर आयोजन किया गया। ग्राम अमलीपदर के क्लस्टर में ग्राम पंचायत घुमरापदर, चिखली, खरीपथरा, दाबरीगुड़ा,…
 07 May 2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि इस वर्ष हाईस्कूल परीक्षा में 76.22 प्रतिशत एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा में 74.48 प्रतिशत विद्यार्थियों ने पिछले 15 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ते…
 07 May 2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल में एक निजी न्यूज चैनल की स्थापना के एक वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विभिन्न क्षेत्रों…
 07 May 2025
मप्र में ट्रक व अन्य वाहनों से अवैध वसूली की मिल रही शिकायतों को कम करने के लिए परिवहन आयुक्त विवेक शर्मा की ओर से जारी नई गाइडलाइन के आधार…
 07 May 2025
भोपाल के विकास कार्यों को लेकर मंगलवार को हुई बैठक में अफसरों के खिलाफ प्रभारी मंत्री से लेकर विधायक खासे नाराज हुए। नगरीय विकास संचालनालय में सभी नेताओं को ‘सिटी…
 07 May 2025
मप्र पुलिस अकादमी भौंरी में एक साल की एकेडमिक ट्रेनिंग लेकर 19 डीएसपी का बुधवार को दीक्षांत समारोह आयोजित किया जाएगा। इनमें से 7 महिला अफसर हैं। 1 जुलाई 2024…
 07 May 2025
प्रदेश में राज्य वक्फ बोर्ड का नया कार्यालय भवन बनाया जाएगा। भोपाल में बनने वाले इस भवन का नाम पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर रखा जाएगा।…
 07 May 2025
मध्यप्रदेश में फील्ड में क्राइम कंट्रोल के लिए प्रभावी एक्शन नहीं ले पाने वाले पुलिस अफसरों को हटाया जाएगा। सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि अधिकारी पूरे प्रदेश में…
 07 May 2025
मुख्यमंत्री निवास में सीएम डॉ. मोहन यादव ने वक्फ सुधार जनजागरण कार्यक्रम के तहत प्रबुद्धजनों से संवाद किया। कार्यक्रम में पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक मंत्री कृष्णा गौर, वक्फ बोर्ड के…
Advertisement