पीएम नरेंद्र मोदी से मिलते ही उछल गए कंपनी के शेयर, अमीरी में गौतम अडानी से आगे निकले CEO
Updated on
25-09-2024 12:13 PM
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल में अमेरिका के दौरे पर गए थे। इस दौरान वहां की कई दिग्गज कंपनियों के प्रमुखों ने उनसे मुलाकात की। इनमें एआई चिप बनाने वाली कंपनी एनवीडिया के फाउंडर और सीईओ जेंसन हुआंग भी थे। यह मीटिंग सोमवार को हुई थी और मंगलवार को कंपनी के शेयरों में करीब 4 फीसदी तेजी आई। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप 2.964 ट्रिलियन डॉलर पहुंच गया। एनवीडिया दुनिया की तीसरी बड़ी वैल्यूएबल कंपनी है। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक मंगलवार को हुआंग की नेटवर्थ में 3.78 अरब डॉलर की तेजी आई और वह दुनिया के अमीरों की लिस्ट में गौतम अडानी से आगे निकल गए। इस साल हुआंग की नेटवर्थ में 61.8 अरब डॉलर की तेजी आई है।
ताइवान में जन्मे हुआंग की नेटवर्थ 106 अरब डॉलर पहुंच चुकी है और वह दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 14वें स्थान पर पहुंच गए हैं। अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी की नेटवर्थ में मंगलवार को 97.7 करोड़ डॉलर की तेजी आई लेकिन वह अमीरों की लिस्ट में एक स्थान फिसलकर 15वें स्थान पर फिसल गए। उनकी नेटवर्थ 105 अरब डॉलर है। इस साल उनकी नेटवर्थ में 20.9 अरब डॉलर की तेजी आई है। देश की सबसे वैल्यूएबल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी 113 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ इस लिस्ट में 12वें नंबर पर हैं। मंगलवार को उनकी नेटवर्थ में 50.2 करोड़ डॉलर की गिरावट आई।
कौन-कौन है टॉप 10 में
इस बीच एलन मस्क 268 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ इस लिस्ट में पहले नंबर पर बने हुए हैं। ऐमजॉन के फाउंडर जेफ बेजोस 216 अरब डॉलर के साथ दूसरे और फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा प्लेटफॉर्म के सीईओ मार्क जकरबर्ग 200 अरब डॉलर के साथ तीसरे नंबर पर हैं। इस लिस्ट में बर्नार्ड अरनॉल्ट (183 अरब डॉलर) चौथे, लैरी एलिसन (179 अरब डॉलर) पांचवें, बिल गेट्स (163 अरब डॉलर) छठे, स्टीव बालमर (149 अरब डॉलर) सातवें, लैरी पेज (147 अरब डॉलर) आठवें, वॉरेन बफे (144 अरब डॉलर) नौवें और सर्गेई ब्रिन (139 अरब डॉलर) दसवें नंबर पर हैं।
नई दिल्लीः सरकार ने साइबर सिक्योरिटी बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए हैं। दूरसंचार विभाग (DoT) ने टेलीकॉम साइबर सिक्योरिटी नियमों को अधिसूचित किया है। इनके तहत केंद्र सरकार अपनी किसी…
नई दिल्ली: प्याज की कीमतों पर काबू पाने के लिए पहली बार नासिक से दिल्ली, लखनऊ, गुवाहाटी सहित देश के प्रमुख शहरों में ट्रेन से प्याज भेजने के साथ केंद्र सरकार…
नई दिल्ली: अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर अडानी के खिलाफ अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग (एसईसी) ने नोटिस (समन) जारी किया है। इसमें दोनों को 21 दिनों के…
नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश में ऊना जिले के बंगाणा गांव के 23 वर्षीय अंकुश बरजाता ने कम उम्र में ही बिजनेस में बड़ी कामयाबी हासिल कर ली है। उन्होंने लाखों की…
नई दिल्ली: स्थानीय शेयर बाजार में गुरुवार को गिरावट आई थी। उद्योगपति गौतम अडानी पर रिश्वत देने और धोखाधड़ी के अमेरिका में आरोपों के बीच समूह की कंपनियों के शेयरों में…
नई दिल्ली: अमेरिका और चीन के बीच होने वाले ट्रेड वॉर से भारत पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। गोल्डमैन सैक्स की रिपोर्ट में यह भविष्यवाणी की गई है। रिपोर्ट में बताया…
नई दिल्ली: धोखाधड़ी और रिश्वत देने के आरोपों में घिरे गौतम अडानी की नेटवर्थ को भी काफी नुकसान हुआ है। वह फोर्ब्स की रियल टाइम नेटवर्थ लिस्ट में नीचे आ गए…