भारत से कनाडा को होने वाले निर्यात में रत्न एवं आभूषण, दवाएं, गारमेंट्स, मैकेनिकल अप्लायंसेज, ऑर्गेनिक केमिकल्स, लाइट इंजीनियरिंग गुड्स और आयरन एंड स्टील शामिल है। कनाडा से होने वाले आयात में दालें, न्यूजप्रिंट, वुड पल्प, एसबस्टस, पोटाश, आयरन स्क्रैप, कॉपर, मिनरल्स और इंडस्ट्रियल केमिकल्स शामिल है। जानकारों का कहना है कि भारत और कनाडा के बीच पिछले लंबे समय से राजनयिक विवाद चल रहा है लेकिन इकनॉमिक संबंध इससे अछूते रहे हैं।