गाजा में शरणार्थी कैंप पर गिरे बम, 50 लोगों की मौत, एक झटके में कब्रिस्तान में बदल गया इलाका
Updated on
01-11-2023 02:00 PM
तेल अवीव: उत्तरी गाजा में एक शरणार्थी शिविर में जबरदस्त विस्फोट हुआ है, जिसमें दर्जनों लोगों के मारे जाने की खबर है। यह धमाका उत्तरी गाजा के जबालिया शरणार्थी शिविर में हुआ। गाजा में हमास की ओर से संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इजरायल के हवाई हमलों में कम से कम 50 लोगों की मौत हुई है। 150 लोग घायल हुए हैं। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि एक बड़ा गड्ढा बना है, जो इमारतों के मलबे से भरा है। लोग इस पर चढ़ रहे हैं और जिंदा बचे लोगों की तलाश में हैं।
CNN की रिपोर्ट के मुताबिक इजरायली डिफेंस फोर्स के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल रिचर्ड हेचट ने मंगलवार को कहा कि गाजा में शरणार्थी शिविर में असली टार्गेट हमास का कमांडर था। ये हमेशा की तरह नागरिकों के पीछे छिपते हैं। यह गाजा का सबसे बड़ा शरणार्थि शिविर था। पत्रकार ने जब इस हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों की मौत के बारे में पूछा गया तो हेचट ने जवाब दिया कि यह युद्ध की त्रासदी है। उन्होंने एक बार फिर हमास के साथ न जुड़े रहने वाले आम नागरिकों को दक्षिण की ओर जाने को कहा।
सीरिया तक फैल रहा युद्ध
इस बीच सीरिया के लिए संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत ने कहा है कि इजरायल-हमास युद्ध सीरिया तक फैल रहा है जो पहले ही बढ़ती अस्थिरता, हिंसा और 12 साल से चल रहे संघर्ष का राजनीतिक समाधान नहीं होने जैसी समस्याओं से जूझ रहा है। सीरिया के लिए संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत गीर पेडर्सन ने सुरक्षा परिषद में कहा कि सीरिया में चरम हिंसा के बीच अंदेशा है कि सीरियाई लोगों को अब व्यापक तनाव की भयावह का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि यह स्थिति सात अक्टूबर को हमास की ओर से इजरायल पर हमला करने और इसके बाद इजरायल की ओर से गाज़ा में सैन्य कार्रवाई शुरू करने का नतीजा है।
पहले ही फैल चुका संघर्ष
उन्होंने कहा कि संघर्ष के सीरिया में फैलने का खतरा नहीं है, बल्कि यह पहले ही फैल चुका है। पेडर्सन ने उन घटनाओं को जिम्मेदार ठहराया है जिसमें इजरायल ने सीरिया के अलप्पो और दमिश्क हवाई अड्डों पर कई बार हमला किया है और अमेरिका ने भी सीरिया में हमले किए हैं। अमेरिका ने दावा किया है कि सीरियाई क्षेत्र में ईरान समर्थित समूहों की ओर से उसके बलों पर हमले किए गए थे जिसके जवाब में उसने कार्रवाई की है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सबसे ज्यादा तनाव है और जोखिम भरी स्थिति है तथा आग में और घी डाला जा रहा है जिससे सीरिया में आग भड़कनी शुरू हो चुकी है जो सात अक्टूबर से पहले से ही हिंसा में बढ़ोतरी देख रहा है।
तेल अवीव: हमास के वरिष्ठ सदस्य कथित तौर पर तुर्की में मौजूद हैं। रविवार को इजरायल के सरकारी टीवी KAN ने एक रिपोर्ट में बताया है। कुछ दिनों पहले यह रिपोर्ट…
रियाद: सऊदी अरब की सरकार ने धार्मिक और राष्ट्रीय प्रतीकों के इस्तेमाल पर अहम फैसला लिया है। सऊदी ने निजी और कारोबारी इस्तेमाल के लिए धार्मिक और राष्ट्रीय प्रतीकों के…
वेलिंग्टन: न्यूजीलैंड में खालिस्तानियों को एक बड़ा झटका लगा है। ऑकलैंड में आयोजित एक विवादास्पद कथित खालिस्तान जनमतसंग्रह के बाद न्यूजीलैंड की सरकार ने बड़ा बयान दिया है। न्यूजीलैंड की सरकार…
मॉस्को: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने एक बड़ा फैसला लिया है। बाइडन ने यूक्रेन को रूस के अंदर शक्तिशाली लंबी दूरी के अमेरिकी हथियारों के इस्तेमाल करने…
नई दिल्ली/मास्को/ बीजिंग: चीन से जैसे महाशक्तिशाली दुश्मन से घिरे भारत ने भी आखिरकार हाइपरसोनिक मिसाइलों की दुनिया में बहुत बड़ी सफलता हासिल कर ली है। भारत ने करीब 1500 किमी…
यरुशलम: इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के सीजेरिया स्थित आवास पर हमला हुआ है। इजरायल की आंतरिक खुफिया एजेंसी शिन बेट और पुलिस ने शनिवार शाम को बताया कि सीजेरिया में नेतन्याहू…
तेहरान: ईरान ने गुप्त रूप से अपने सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के उत्तराधिकारी को चुन लिया गया है। बीमार चल रहे 85 वर्षीय अली खामेनेई के दूसरे बेटे मोजतबा खामेनेई…
ढाका: बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के मुखिया के रूप में सत्ता संभालने के बाद मोहम्मद यूनुस ने वादा किया था कि वह देश में अल्पसंख्यकों और राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ हो…