पुलिस की लाठी से BJP नेता विजय सिंह की मौत या इसके पीछे है कोई और वजह? समझें सारा पेच
Updated on
14-07-2023 01:39 PM
पटना: नियोजित शिक्षकों को बगैर परीक्षा (Bihar Teacher Recruitment) दिए राज्यकर्मी का दर्जा देने की मांग पर जब से राजनीतिक रंग चढ़ा हंगामा बढ़ गया है। तब से शिक्षकों की मांग पर ग्रहण सा लग गया। राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा भी थी कि राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) आज तक किसी भी मुद्दे पर अन्य दलों को हावी नहीं होने देते। और अगर किसी की डिमांड पर विचार करते भी हैं तो मांग उठाने वालों को पूरी तरह निराश कर आंदोलकारी (Patna Police Lathicharge News) के पक्ष में फैसला लेते हैं। ऐसा इसलिए जिससे फायदा उन्हें और उनकी पार्टी को मिले। जब वाम दल और दूसरी तरफ बीजेपी ने नियोजित शिक्षकों के मामले में हाथ डाला तभी यह साफ हो गया था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने अधिकारी के निर्णय के साथ खड़े होंगे।
बीजेपी प्रदर्शनकारियों पर लाठी चार्ज तो एक नमूना भर
बहरहाल, नियोजित शिक्षकों की मांग के समर्थन में गांधी मैदान से विधान सभा मार्च के दौरान गुरुवार को बीजेपी कार्यकर्ताओं पर पटना पुलिस कहर बनकर टूट पड़ी। जमकर लाठीचार्ज किया गया। आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए। लाठीचार्ज के क्रम में बीजेपी के जिला पदाधिकारी की मौत हो गई। मृतक विजय कुमार सिंह जहानाबाद के जिला महामंत्री बताए जा रहे हैं।
घायल होने के बाद बीजेपी नेता को पीएमसीएच ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। बीजेपी कार्यकर्ता के मौत की पुष्टि पीएमसीएच के अधीक्षक आईएस ठाकुर ने की। दूसरी ओर प्रशासन के साथ-साथ राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने भी मौत की पुष्टि की।
क्या कहते हैं एसएसपी?
पटना एसएसपी ने विजय कुमार सिंह ने लाठीचार्ज पर सफाई देते कहा कि प्रदर्शनकारी प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश करने लगे। यहां तक कि बैरिकेडिंग भी तोड़ दी। सुरक्षाकर्मी से हाथापाई करने लगे तो मजबूरन हल्का लाठीचार्ज करने का आदेश देना पड़ा। जहानाबाद के भाजपा नेता विजय कुमार की हत्या के मामले में एसएसपी ने बताया कि छज्जूबाग इलाके में अचेतावस्था में पाए गए थे। इसके बाद उन्हें पीएमसीएच में भर्ती करवाया गया था।
क्या कहा जदयू एमएलसी नीरज कुमार ने
प्रतिबंधित क्षेत्र में बीजेपी के नेता-कार्यकर्ता मार्च निकालेंगे, प्रदर्शन करेंगे तो यह तो होगा ही। सभी को कानून का पालन करना चाहिए। शिक्षक अभ्यर्थियों का राजनीतिक इस्तेमाल बीजेपी कर रही है। सबसे बड़ी चिंता की बात है कि शिक्षकों ने अविश्वास किया। शिक्षक संघ के नेताओं ने अपने को बीजेपी के प्रदर्शन से अलग किया बल्कि शिक्षकों से हिस्सा न लेने का आह्वान भी किया।
आरजेडी के एमएलसी सुनील सिंह ने क्या कहा
बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल पर लाठीचार्ज के मुद्दे पर आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह ने कहा कि ये भी तो हो सकता है चुनाव में उनका टिकट कटने वाला होगा। टिकट कंफर्म करने के लिए जानबूझकर पिटवाए होंगे। हम नहीं जानते हैं किस सांसद को चोट आई है। बीजेपी के नेता जबरदस्ती प्रशासन को उत्तेजित करेगी तो इस तरह की ही कार्रवाई होगी।
लाठी के दम पर बिहार नहीं चलेगा: अश्विनी चौबे
अश्विनी चौबे ने कहा कि चाचा-भतीजा की लठमार जोड़ी की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। शांतिपूर्ण मार्च पर जिस तरह से पुलिस ने लाठीचार्ज किया, आपातकाल की याद दिला दी। चच्चा-भतीजा की जोड़ी ये जान ले, बिहार संपूर्ण क्रांति की भूमि रही है, अहंकारी और दम्भी सरकार को नहीं चलने दिया था। शांतिपूर्ण मार्च पर इस प्रकार लाठी बरसाना सरेआम गुंडागर्दी है।
क्या कहते हैं विशेषज्ञ?
वरिष्ठ पत्रकार अरुण पांडे ने कहा कि आज जिस तरह से प्रदर्शनकारियों पर लाठी बरसा रही है वह लोकतंत्र के लिए खतरा है। लोकतंत्र में विरोध करना किसी का भी अधिकार है। हालांकि, शिक्षक नियोजन के मसले पर राज्य सरकार की तरफ से जारी हो रहे तुगलकी फरमान किसी लोकतंत्र में विश्वास करने वाली सरकार की भाषा नही हैं। गुरुवार को लाठी चार्ज हुए या फिर शिक्षकों के प्रदर्शन के दिन लाठीचार्ज हुए वह किसी भी लोकतंत्र के लिए सही नहीं है। यह जानते हुए कि शिक्षकों की मांग जायज है बावजूद सरकार का रवैया भी राजनीति से प्रेरित दिख रहा है।
नई दिल्ली I राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय बौद्ध संघ नई दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष भंते संघप्रिय राहुल जी के सानिध्य में दिल्ली जनपथ स्थित “अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर” में बड़े धूमधाम…
भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर का ऐलान होने के बाद हरियाणा में हालात सामान्य होने लगे हैं। शनिवार रात अंबाला और हिसार को छोड़कर किसी जिले में ब्लैकआउट नहीं…
बिजनौर: उत्तर प्रदेश के बिजनौर में गुलदार का आतंक जारी है। एक किसान मोहम्मद इकबाल ने अपने साहस और सूझबूझ से एक खतरनाक गुलदार को जिंदा पकड़ लिया। इस दौरान गुलदार…
जालौन: उत्तर प्रदेश के जालौन में एक झूठे दावे के साथ शुरू हुई यह फर्जी कॉल पुलिस प्रशासन के लिए बड़ी मुसीबत बन गई। एक अज्ञात व्यक्ति ने जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र…
भारत-पाकिस्तान के बीच जारी जंग को लेकर विदेश मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय की शनिवार को 4 बार प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई। विदेश मंत्रालय ने सुबह 10.45 बजे कॉन्फ्रेंस की थी। इसमें…
नई दिल्ली : भारत-पाकिस्तान के बीच अब युद्विराम हो गया है I इसकी जानकारी देते हुए विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि आज दोपहर 3.35 बजे दोनों देशों के DGMO…
26/11 मुंबई आतंकी हमलों के मुख्य साजिशकर्ता तहव्वुर राणा को शुक्रवार को NIA रिमांड से पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया। NIA की विशेष अदालत ने तहव्वुर को 6…