बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि फूड्स के शेयरों में भारी गिरावट, बिक गए 1.2 करोड़ शेयर!
Updated on
13-09-2024 07:02 PM
नई दिल्ली: बाबा रामदेव से जुड़ी कंपनी पतंजलि फूड्स के शेयरों में आज भारी गिरावट आई। कंपनी का शेयर बीएसई पर 4% से गिरावट के साथ 1850 रुपये पर आ गया। यह गिरावट एक ब्लॉक डील के बाद हुई। इसमें कंपनी के 1.2 करोड़ शेयर यानी 3.3% हिस्सेदारी की अदलाबदली हुई। इस डील की वैल्यू करीब 2,223.4 करोड़ रुपये है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस डील के लिए फ्लोर प्राइस 1,815 रुपये तय की गई थी। माना जा रहा है कि प्रमोटर्स ने यह हिस्सेदारी बिक्री की है। हालांकि इस लेन-देन में शामिल पक्षों और डील के साइज के बारे में आधिकारिक विवरण फिलहाल उपलब्ध नहीं हैं।
11.15 बजे कंपनी का शेयर 3.25% की तेजी के साथ 1867.00 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।
पतंजलि फूड्स ने एक जुलाई को घोषणा की थी कि उसके बोर्ड ने अपनी मूल कंपनी पतंजलि आयुर्वेद के नॉन-फूड बिजनस के 1,100 करोड़ रुपये में चरणबद्ध अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है। 30 जून, 2024 तक, पतंजलि आयुर्वेद के पास पतंजलि फूड्स में 32.4% हिस्सेदारी थी। पतंजलि फूड्स के पोर्टफोलियो में रुचि सोया फ्रैंचाइज़ी के तहत खाद्य तेल, बिस्कुट, कुकीज, नाश्ता अनाज और नूडल्स शामिल हैं। उसके नॉन-फूड बिजनस में टूथपेस्ट, शैम्पू और साबुन शामिल हैं। पिछले एक साल में, पतंजलि फूड्स के शेयरों में 43.7% की तेजी आई है। इस साल इसमें 18.7% की बढ़ोतरी हुई है। पिछले छह महीनों में यह स्टॉक 38.5% चढ़ा है।
कीड़ा मिलने का दावा
इस बीच मध्य प्रदेश के जबलपुर में पतंजलि नूडल्स में कीड़ा पाए जाने का एक मामला सामने आया है। एक कस्टमर ने दावा किया है कि जब उसने नूडल्स को पकाने के लिए पानी में डाला तो उसमें कीड़े तैरने लगे। यह मामला जबलपुर के कटंगी इलाके का है। नूडल्स पर पैकेजिंग डेट मई 2024 और एक्सपायरी डेट जनवरी 2025 दर्ज है। नूडल्स पैकेट में कीड़े निकलने के बाद कस्टरमर अंकित सेंगर ने इसकी शिकायत नेशनल कंज्यूमर फोरम में की। इसके बाद खाद्य अधिकारी ने जांच शुरू कर दी है।
नई दिल्लीः सरकार ने साइबर सिक्योरिटी बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए हैं। दूरसंचार विभाग (DoT) ने टेलीकॉम साइबर सिक्योरिटी नियमों को अधिसूचित किया है। इनके तहत केंद्र सरकार अपनी किसी…
नई दिल्ली: प्याज की कीमतों पर काबू पाने के लिए पहली बार नासिक से दिल्ली, लखनऊ, गुवाहाटी सहित देश के प्रमुख शहरों में ट्रेन से प्याज भेजने के साथ केंद्र सरकार…
नई दिल्ली: अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर अडानी के खिलाफ अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग (एसईसी) ने नोटिस (समन) जारी किया है। इसमें दोनों को 21 दिनों के…
नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश में ऊना जिले के बंगाणा गांव के 23 वर्षीय अंकुश बरजाता ने कम उम्र में ही बिजनेस में बड़ी कामयाबी हासिल कर ली है। उन्होंने लाखों की…
नई दिल्ली: स्थानीय शेयर बाजार में गुरुवार को गिरावट आई थी। उद्योगपति गौतम अडानी पर रिश्वत देने और धोखाधड़ी के अमेरिका में आरोपों के बीच समूह की कंपनियों के शेयरों में…
नई दिल्ली: अमेरिका और चीन के बीच होने वाले ट्रेड वॉर से भारत पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। गोल्डमैन सैक्स की रिपोर्ट में यह भविष्यवाणी की गई है। रिपोर्ट में बताया…
नई दिल्ली: धोखाधड़ी और रिश्वत देने के आरोपों में घिरे गौतम अडानी की नेटवर्थ को भी काफी नुकसान हुआ है। वह फोर्ब्स की रियल टाइम नेटवर्थ लिस्ट में नीचे आ गए…