भारत पर असर
फेड रिजर्व ने इस साल ब्याज दरों में कुल 100 आधार अंकों की कटौती का संकेत दिया है। उसका कहना है कि इस साल जीडीपी ग्रोथ 2% रहेगी। महंगाई के लिए जोखिम कम हो गया है। अगर अर्थव्यवस्था मजबूत बनी रहती है तो फेड कटौती की गति को धीमा कर सकता है। फेड के दरों में कटौती से भारत में भी ब्याज दरों में कटौती हो सकती है। जानकारों का कहना है कि मार्च 2025 से पहले भारत में 25 बीपीएस की कटौती संभव है। सुबह 9.55 बजे सेंसेक्स 602.84 अंक की तेजी के साथ 83,551.07 अंक पर ट्रेड कर रहा था। निफ्टी भी 173.30 अंक की तेजी के साथ 25,550.85 अंक पर था।