1 करोड़ यात्रियों के लिए इंतजाम... इस बार छठ और दिवाली पर नहीं होगी टिकटों की मारामारी
Updated on
27-09-2024 12:18 PM
नई दिल्ली: दिवाली और छठ पर घर जाने की योजना बना रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे ने इस बार पिछले साल के मुकाबले ज्यादा ट्रेनें चलाई जाएंगी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज कहा कि इस बार त्योहारी सीजन में 1 करोड़ से अधिक यात्रियों को घर जाने की सुविधा मिलेगी। आगामी त्योहारी सीजन में 108 ट्रेनों में जनरल कोच बढ़ाए गए हैं। छठ पूजा और दिवाली स्पेशल ट्रेनों के लिए 12,500 कोच मंजूर किए गए। 2024-25 में आज तक कुल 5,975 ट्रेनें अधिसूचित की गई हैं। 2023-24 में त्योहारी सीजन के दौरान कुल 4,429 विशेष ट्रेनें चलीं। त्योहारी सीजन में यात्रियों की भारी भीड़भाड़ को देखते हुए रेलवे हर साल दर्जनों स्पेशल ट्रेन चलाती है। खासकर पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए देश के विभिन्न हिस्सों से स्पेशल ट्रेन चलाई जाती है।
त्योहारी सीजन में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों के साथ-साथ क्लोन चलाने की भी योजना बनाई है। क्लोन मूल ट्रेन के रवाना होने से बाद चलाई जाती हैं। दिल्ली के चार स्टेशनों नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, आनंद विहार और हजरत निजामुद्दीन से रोज करीब 800 ट्रेन चलती हैं। इनमें 10 लाख से अधिक यात्री सफर करते हैं। लेकिन दिवाली और छठ के दौरान भीड़भाड़ बढ़ जाती है और खासकर पूर्वी उत्तर प्रदेश तथा बिहार जाने वाले यात्रियों को आसानी से टिकट नहीं मिलती है।
क्लोन ट्रेन
नॉर्दर्न रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक सभी रूट पर ट्रेनों में भीड़ की समीक्षा कर जरूरत के मुताबिक क्लोन और विशेष ट्रेनों की घोषणा की जाएगी। साथ ही जनरल और स्लीपर के नए कोच भी बनाए जा रहे हैं। इनका इस्तेमाल विशेष ट्रेनों को चलाने में किया जाएगा। अभी नई दिल्ली से बिहार संपर्क क्रांति, वैशाली एक्सप्रेस, संपूर्ण क्रांति और रांची गरीब रथ की क्लोन चलाई जा रही हैं। आनंद विहार टर्मिनल से मुजफ्फरपुर के लिए एक विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की गई है। यह हफ्ते में दो दिन चलेगी। इसमें सभी कोच रिजर्व होंगे। आने वाले दिनों में जरूरत के अनुसार और भी विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की जाएगी।
नई दिल्लीः सरकार ने साइबर सिक्योरिटी बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए हैं। दूरसंचार विभाग (DoT) ने टेलीकॉम साइबर सिक्योरिटी नियमों को अधिसूचित किया है। इनके तहत केंद्र सरकार अपनी किसी…
नई दिल्ली: प्याज की कीमतों पर काबू पाने के लिए पहली बार नासिक से दिल्ली, लखनऊ, गुवाहाटी सहित देश के प्रमुख शहरों में ट्रेन से प्याज भेजने के साथ केंद्र सरकार…
नई दिल्ली: अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर अडानी के खिलाफ अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग (एसईसी) ने नोटिस (समन) जारी किया है। इसमें दोनों को 21 दिनों के…
नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश में ऊना जिले के बंगाणा गांव के 23 वर्षीय अंकुश बरजाता ने कम उम्र में ही बिजनेस में बड़ी कामयाबी हासिल कर ली है। उन्होंने लाखों की…
नई दिल्ली: स्थानीय शेयर बाजार में गुरुवार को गिरावट आई थी। उद्योगपति गौतम अडानी पर रिश्वत देने और धोखाधड़ी के अमेरिका में आरोपों के बीच समूह की कंपनियों के शेयरों में…
नई दिल्ली: अमेरिका और चीन के बीच होने वाले ट्रेड वॉर से भारत पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। गोल्डमैन सैक्स की रिपोर्ट में यह भविष्यवाणी की गई है। रिपोर्ट में बताया…
नई दिल्ली: धोखाधड़ी और रिश्वत देने के आरोपों में घिरे गौतम अडानी की नेटवर्थ को भी काफी नुकसान हुआ है। वह फोर्ब्स की रियल टाइम नेटवर्थ लिस्ट में नीचे आ गए…