Select Date:

अनियमितता के आरोप:उत्तर बालाघाट DFO अभिनव पल्लव को चार्जशीट देने की तैयारी‎

Updated on 20-03-2025 01:21 PM

आर्थिक अनियमितताओं के आरोपों में घिरे 2014 बैच के आईएफएस अधिकारी अभिनव पल्लव को वन विभाग चार्जशीट जारी करने जा रहा है। पल्लव उत्तर बालाघाट वन मंडल में डीएफओ के पद पर पदस्थ हैं। उन पर लघु वनोपज संघ की राशि से आदिवासी अंचल में लगभग 3 करोड़ रुपए से कराए गए निर्माण, बोरवेल खनन जैसे कामों में नियम विरुद्ध तरीके से भुगतान, बिना टेंडर प्रक्रिया के एक ही ठेकेदार को लाभ पहुंचाने, कमीशन के लालच में एक साल तक भुगतान रोककर रखने और बाद में मंजूर राशि से अधिक भुगतान करने जैसे आरोप है।

इस मामले में मिली शिकायत की प्रारंभिक जांच में आरोपों की पुष्टि हुई है। हाल ही में विधानसभा में बालाघाट विधायक अनुभा मुंजारे की ओर से पूछे गए सवाल के जबाव में वन राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार ने बताया कि जांच कराने के बाद आरोप सही पाए गए हैं। लघु वनोपज संघ के एमडी विभाष ठाकुर के मुताबिक जांच रिपोर्ट के आधार पर आरोप पत्र बनाकर शासन को भेज दिया है। कार्रवाई का निर्णय शासन स्तर पर लंबित है। बालाघाट की लालटा वन सुरक्षा समिति अध्यक्ष शत्रुघ्न असाटी ने पीसीसीएफ असीम श्रीवास्तव से डीएफओ द्वारा किए गए भ्रष्टाचार की शिकायत की थी।

वन राज्य मंत्री ने बताया- जांच में आरोप सही पाए गए, ये अनियमितताएं की

आरोप -1 जून 2023 में 13 नलकूप खनन कार्य आदेश दिए गए थे। जिसमें से 7 नलकूप खनन कार्यों का 7.76 लाख रुपए का भुगतान एक वर्ष बाद 27 जून 2024 को किया गया है। जून 2024 में डीएफओ अभिनव पल्लव 18 से 28 जून तक मूल पदस्थापना के बजाए अतिरिक्त प्रभार पर थे। इसी अवधि में उन्होंने जून 2023 के एक साल पुराने कामों का भुगतान कर दिया।

आरोप-2 कैंपा फंड के मद से 2 नलकूप खनन के लिए निविदा निकाली। इसी दर से लघु वनोपज संघ में भी 7 और मिलाकर कुल 9 नलकूप खनन करा दिए। यह खनन एवन कंस्ट्रक्शन कंपनी से कराए। एक ही फर्म से बार-बार काम कराकर उसे अनैतिक लाभ पहुंचाया और कुल 16 नलकूप खनन एक ही ठेकेदार से करा डाले।

आरोप-3 जांच में पाया गया कि वर्ष 2020-21 में आंमत्रित निविदा को आपसी सहमति से अगले वित्तीय वर्ष तक नियम विरुद्ध बढ़ा दिया गया। वर्ष 2021-22 में बगैर निविदा के एवन कंस्ट्रक्शन कंपनी को पुरानी दर पर ही मार्च 2023 तक सामग्री प्रदान किए जाने का ठेका दिया गया। ठेकेदार से नियम विरुद्ध सामग्री भी खरीद ली गई।

आरोप-4 वर्ष 2022-23 में जेम पोर्टल में निविदा निकाली। लेकिन व्यक्ति विशेष को लाभ पहुंचाने की मंशा से डीएफओ ने अन्य निविदाकारों से ऐसे दस्तावेज मांगे जो कि तकनीकी रूप एवन कंस्ट्रक्शन कंपनी के अलावा किसी के पास नहीं थे। इसके बाद नई दर तय करने के बजाए पूर्व में प्रचलित दर पर पुरानी निविदा की अवधि में वृद्धि कर पुराने ठेकेदार फहीम खान को ही सप्लाई का ठेका दे दिया।

आरोप-5 वर्ष 2023-24 में जेम पोर्टल से 31 लाख का एक टेंडर निकाला, लेकिन टेंडर आवंटन के बाद वर्क ऑर्डर 1.88 करोड़ रुपए का जारी कर दिया। इसमें 1.315 करोड़ की निर्माण सामग्री और 56.37 लाख मजदूरी भी शामिल कर दी। जब सवाल उठे तो 18 निर्माण कार्यों की सामग्री बताने की कोशिश की जो गलत पाई गई।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 08 May 2025
पुरुषों में यौन दुर्बलता और संबंधित अंग संबंधी बीमारियों के इलाज में अब एक नई, वैज्ञानिक और गैर पारंपरिक तकनीक सामने आई है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) भोपाल में…
 08 May 2025
ऑपरेशन सिंदूर कामयाब होने पर मध्यप्रदेश में आज भी जश्न का माहौल है। पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक को लेकर गुरुवार को कई शहरों में सेना के समर्थन में प्रदर्शन किए…
 08 May 2025
भोपाल के बार, होटल, रेस्टोरेंट और ढाबों में बुधवार देर रात आबकारी विभाग की टीमों ने बड़ी कार्रवाई की। 4 टीमें मैदान में उतरीं और एक दर्जन से अधिक स्थानों…
 08 May 2025
भोपाल के पटेल नगर के लोगों ने पानी, सड़क और स्ट्रीट लाइट जैसी सुविधाएं नहीं मिलने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। ये कॉलोनी 63 साल पहले साल 1962 में…
 08 May 2025
भोपाल के सूखी सेवनिया इलाके में बुधवार शाम एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान अमर अहिरवार (32) के रूप में हुई है, जो नगर निगम…
 08 May 2025
महाराष्ट्र के मालेगांव ब्लास्ट मामले में फैसला टल गया है। गुरुवार को एनआईए की स्पेशल कोर्ट ने मुंबई हाईकोर्ट से दोषियों को सजा सुनाने के लिए 31 जुलाई तक का…
 08 May 2025
दुर्ग जिले के भिलाई शहर में बुधवार शाम 7.30 बजे से 15 मिनट तक ब्लैकआउट रहा। इस दौरान लोगों ने घरों-दुकानों और दफ्तरों की लाइट बंद रखीं। सड़कों पर गाड़ियों…
 08 May 2025
भोपाल। हिंदू लड़कियों से पहचान बढ़ाना, दुष्कर्म करना, वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल कर बहन, सहेली और रिश्तेदारों से दोस्ती करना। इसके बाद इन सभी को आपराधिक गैंग को सप्लाई करना, जो…
 08 May 2025
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश पुराने जल स्त्रोतों को सहेजने, नया जीवन देने और किसानों को सिंचाई व पीने के लिए नलकूप, कुओं से पर्याप्त मात्रा में…
Advertisement