उल्लेखनीय है कि ट्रांसमिशन लाइन के विस्तार की कार्ययोजना के तहत अदाणी ट्रांसमिशन लिमिटेड को सब स्टेशन बनाने का ठेका मिला था। समूह द्वारा बंधौली में तैयार किए गए सब स्टेशन की क्षमता 900 एमवीए है। ग्वालियर के साथ अदाणी समूह को शिवपुरी के नरवर, श्योपुर के वीरपुर, भिंड के कनेथर में भी 132 केवी सब स्टेशन निर्माण का ठेका मिला। भिंड के कनेथर का सब स्टेशन से सप्लाई शुरू कर दी है।
मुरार क्षेत्र में अभी 33 केवी लाइनों से बिजली आपूर्ति हो रही है। यह लाइन कई किलोमीटर तक फैली है। इस पर लोड भी काफी है और लाइन पर फाल्ट आने पर उसे दुरुस्त करने में विद्युत वितरण कंपनी को काफी परेशानी होती है। पेट्रोलिंग टीम को पूरी लाइन चेक करनी पड़ती है, तब जाकर फाल्ट पकड़ में आता है। अडानी समूह का उपकेंद्र बनने से 33 केवी लाइनें छोटी हो जाएंगी और लोड भी कम हो जाएगा।
अदाणी ट्रांसमिशन लिमिटेड का 132 केवी सब स्टेशन बनकर तैयार हैं। यहां से लाइनों का निर्माण करने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्रक्रिया के पूरा होते ही लाइन निर्माण काम शुरू कर दिया जाएगा।
-नितिन मांगलिक, महाप्रबंधक, शहर वृत्त।