अभिनेता भरत अहलावत, एकता कपूर के अपकमिंग शो 'चाहेंगे तुम्हें इतना' में जल्द निभाएंगे मुख्य भूमिका
Updated on
10-02-2024 10:23 AM
भरत अहलावत, को कई नामचीन शोज़ में अपने प्रसिद्ध किरदार के प्रदर्शन के लिए जाना जाता है, अब वे शेमारू उमंग पर आने वाले एकता कपूर के नए शो 'चाहेंगे तुम्हें इतना' में 'सिद्धार्थ' की मुख्य भूमिका नज़र आएँगे, जिसमें ऑनस्क्रीन उनका साथ देंगी दर्शकों की चहेती अभिनेत्री स्वाति शर्मा। ऐसे में इस फ्रेश जोड़े की केमिस्ट्री को ऑनस्क्रीन देखना दर्शकों के लिए बहुत ही मजेदार अनुभव साबित होगा।
मुख्य भूमिका पाने को लेकर उत्साहित अभिनेता भरत अहलावत ने अपनी इस जर्नी के बारे में बात करते हुए कहा, "मैं 'चाहेंगे तुम्हें इतना' शो के साथ शुरू होने वाली अपनी इस नई जर्नी को लेकर बहुत उत्साहित हूँ और मुझे इस बात की दोहरी ख़ुशी है कि मेरी यह शुरुआत एकता कपूर के शो से हो रही है। शो में मुख्य भूमिका निभाना मेरे लिए एक सौभाग्य की बात है। इसके अलावा, शेमारू उमंग जैसे उल्लेखनीय चैनल के साथ काम करना न केवल एक आशीर्वाद है, बल्कि मेरे लिए एक बड़ा अवसर भी है।"
अपने नए शो के ऑडिशन अनुभव को याद करते हुए, भरत ने कहा, "मैंने 'चाहेंगे तुम्हें इतना' शो में 'सिद्धार्थ' की भूमिका के ऑडिशन के दौरान मैंने कड़ी मेहनत कर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया था। थोड़ी देर बाद, जब निर्माताओं द्वारा मुझे अपने चुने जाने की खबर मिली तो मेरे पांव जमीन पर नहीं थे, मैं बहुत खुश था क्योंकि यह वही क्षण था, जिसका मैं कई सालों से इंतज़ार कर रहा था।"
अपने किरदार सिद्धार्थ के बारे में विस्तार से बताते हुए, भरत ने कहा , "सिद्धार्थ एक लापरवाह रवैये वाला एक सामान्य लड़का है। वह अमीर, प्रभावशाली और कॉलेज में बेहद लोकप्रिय है। यह किरदार 'स्टूडेंट ऑफ द' फिल्म में वरुण धवन के किरदार की तरह है जो हमेशा मुझे करण जौहर के फिल्मी किरदारों की याद दिलाता है। मेरा कई सालों से इस तरह की भूमिका निभाने का एक सपना रहा है। मुझे उम्मीद है कि दर्शक मुझे इस किरदार में पसंद करेंगे और मुझ पर अपना प्यार बरसाएंगे।''
टीवी रिएलिटी शो 'बिग बॉस' को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट कभी कम नहीं होती। इसके हर सीजन को लगभग सलमान खान ही होस्ट करते हैं। इसमें आने वाले कुछ कंटेस्टेंट्स…
अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी एक्शन-थ्रिलर 'वॉर 2' का टीजर हाल ही में रिलीज कर दिया गया। इसमें ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर आमने-सामने हैं तो कियारा आडवाणी लीड…
डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने 'कबीर सिंह' और 'एनिमल' जैसी जबरदस्त फिल्में बनाई हैं। अब वो पैन-इंडिया स्टार प्रभास के साथ 'स्पिरिट' की तैयारी में जुटे हुए हैं। पहले कहा…
जाने-माने फिल्ममेकर मणिरत्नम नई फिल्म लेकर आ रहे हैं। इसका नाम 'ठग लाइफ' है। इसमें कमल हासन, सिलंबरासन टीआर और तृषा कृष्णन सहित कई सितारे हैं। इसका नया गाना 'शुगर…
टीवी की फेमस एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ पर्सनल लाइफ के कारण सुर्खियों में हैं। उन्हें हाल ही में लीवर में ट्यूमर का पता चला है। उन्हें तेज बुखार होने के बाद…
टॉम क्रूज की 'मिशन: इम्पॉसिबल - द फाइनल रेकनिंग' ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत तो की थी। लेकिन वीकेंड बीतते ही वीकडेज में इसकी कमाई लगातार गिरती जा…
बॉलीवुड के 'अन्ना' सुनील शेट्टी लगातार सुर्खियों में हैं। एक तरफ जहां उन्हें 'हेरा फेरी 3' से परेश रावल के बाहर निकलने की खबर से गहरा झटका लगा है, वहीं…