नई दिल्ली। अमेजन ने भारतीय ग्राहकों के लिए अमेजन पे लेटर सुविधा शुरू की है। यह सेवा ग्राहक अमेजन पर लिस्टेड उत्पाद खरीदने के बाद बिना अतिरिक्त शुल्क के अगले महीने बिल का भुगतान कर सकेंगे। बड़ी राशि के भुगतान के लिए 1.5 से 2 फीसदी ब्याज पर 12 महीने की किस्त भी बनवा सकते हैं। इस सेवा का इस्तेमाल बिजली और पानी के मासिक बिल भुगतान में भी कर सकते हैं। इसके अलावा, कंपनी ने अपने मंच से जुड़े लघु एवं मध्यम स्तर के लॉजिस्टिक कारोबारियों की मदद के लिए विशेष कोष पेश किया। यह छोटे स्तर पर डिलीवरी और लॉजिस्टिक सेवाएं देने वाले उसके सहायकों और चुनिंदा मालवहन सहायकों की मदद करेगा। यह कोष उनके साथ काम करने वाले करीब 40,000 कर्मचारियों को अप्रैल के लिए वित्तीय मदद देगा। इस संदर्भ में कंपनी ने एक बयान में कहा कि लॉकडाउन की वजह से एसएमबी वित्तीय तौर पर बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। यह कोष छोटे स्तर पर डिलिवरी और लॉजिस्टिक सेवाएं देने वाले उसके सहायकों और चुनिंदा मालवहन सहायकों की मदद करेगा।